दिवालिया हो चुके श्रीलंका देश से दूर राष्ट्रपति राजपक्षे, स्पीकर ने पीएम को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाने का किया ऐलान, प्रदर्शनकारियों ने नेशनल टीवी के प्रसारण भवन को घेरा

श्रीलंका लाइव अपडेट दिवालिया हो चुके श्रीलंका देश से दूर राष्ट्रपति राजपक्षे, स्पीकर ने पीएम को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाने का किया ऐलान, प्रदर्शनकारियों ने नेशनल टीवी के प्रसारण भवन को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, आनंद जोनवार। श्रीलंका का राष्ट्रीय टीवी चैनल रूपवाहिनी कॉरपोरेशन के प्रसारण को रोका गया। कोलंबो में प्रदर्शनकारियों से अपने परिसर के घिर जाने के बाद चैनल ने प्रसारण को रोक दिया

कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास के पास सैन्य बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े

प्रधानमंत्री के कार्य़वाहक राष्ट्रपति बनने पर विपक्ष के नेता साजिश प्रेमदासा  ने सवाल खड़ा किया है कि PM तभी कार्यवाहक राष्ट्रपति बनते हैं जब राष्ट्रपति उन्हें नियुक्त करें, उनका कार्यालय खाली हो, या स्पीकर के परामर्श से मुख्य न्यायाधीश को लगे कि राष्ट्रपति कार्य करने में असमर्थ हैं। इनके बिना, PM राष्ट्रपति की शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकते। 

बताया जा रहा है कि संकट के समय में राष्ट्रपति का देश छोड़कर भाग जाने के बाद श्रीलंकाई लोगों में और अधिक गुस्सा देखने को मिल रहा हैं।

कोलंबो में श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने के दौरान हवा में गोलियां चलने की आवाज सुनी गई

 

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव पहुंच गए हैं। एएनआई न्यूज एजेंसी के हवाले से  श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने राष्ट्रपति के भागने की पुष्टी की है, कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश छोड़ दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति राजपक्षे आज यानी 13 जुलाई को अपना इस्तीफा देते। वहीं खबर ये भी है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपने किसी विश्वसनीय वरिष्ठ अधिकारी को अपना इस्तीफा हस्ताक्षर करके देकर भाग गए हैं। हालफिलहाल श्रीलंका में भुखमरी और कुपोषण जैसी स्थिति बनी हुई हैं। जिसका खूब विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

श्रीलंकाई वायु सेना मीडिया निदेशक के मुताबिक श्रीलंका के राष्ट्रपति, 2 अंगरक्षकों के साथ पहली महिला को मालदीव के लिए उड़ान भरने के लिए आव्रजन, सीमा शुल्क और अन्य कानूनों के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा पूर्ण अनुमोदन के अधीन किया गया। 13 जुलाई की सुबह उन्हें वायु सेना के विमान उपलब्ध कराए गए थे 

आर्थिक संकट से परिस्थितियों में घिरे श्रीलंका में खाद्य सामग्री की भारी कमी हैं, श्रीलंकावासियों को एक वक्त का भोजन भी नहीं मिल रहा है। श्रीलंका में इतना भी डीजल पेट्रोल नहीं है कि एंबुलेंस से मरीजों को लाया जा सके। हालातों को देखते हुए वहां एंबुलेंस सेवा बाधित हो रही हैं। 

Created On :   13 July 2022 3:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story