सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना चाहिए : शी चिनफिंग

Public health system should be improved: Xi Jinping
सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना चाहिए : शी चिनफिंग
सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना चाहिए : शी चिनफिंग

बीजिंग, 25 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन के दौरान हूपेई प्रांत के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में कहा कि भारी महामारी और अचानक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम की रोकथाम देश की सुरक्षा व विकास और समाज की स्थिरता से संबंधित है। रोग रोकथाम और नियंत्रण की व्यवस्था में समायोजन करने के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन कानून को सुधारना चाहिए।

शी चिनफिंग ने कहा कि विदेशों में महामारी के फैलाव को कारगर ढंग से नहीं रोका गया। चीन में कुछ क्षेत्रों में मामले फिर भी मौजूद हैं। महामारी की रोकथाम में ढील नहीं दी जानी चाहिए।

शी चिनफिंग ने कहा कि हूपेई प्रांत में आर्थिक पुनरुत्थान में बड़ी कठिनाई मौजूद है, लेकिन लंबी अवधि के लिए अर्थव्यवस्था के अच्छी दिशा में बढ़ने में बदलाव नहीं आया। आशा है कि हूपेई प्रांत सरकार के समर्थन में महामारी की रोकथाम और आर्थिक व सामाजिक विकास को साथ में बढ़ाएगा, ताकि उच्च गुणवत्ता वाले विकास का नया अध्याय जोड़ा जा सके।

(साभार----चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   25 May 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story