नए साल के दिन जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन
- पाक राष्ट्रपति भवन में बना नया साल
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन ने नए साल के जश्न के तहत शनिवार को आम जनता के लिए अपने दरवाजे खोलने की घोषणा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी इस्लामाबाद के हाई-सिक्योरिटी रेड जोन में स्थित ऐवान-ए-सदर या प्रेसिडेंट हाउस की मीडिया विंग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि इस अवसर पर लोगों को शानदार इमारत के साथ-साथ इसका खूबसूरत ग्रीन लॉन देखने का भी मौका मिलेगा।
राष्ट्रपति भवन का दौरा करने के इच्छुक लोगों से कहा गया कि वे अपना कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र साथ लाएं और इमारत में प्रवेश के लिए फेस मास्क पहनें जो शनिवार दोपहर तीन घंटे के लिए खोला जाएगा। स्थानीय पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि इस्लामाबाद को पहले ही नए साल की पूर्व संध्या पर हाई अलर्ट पर रखा गया है और शांति बनाए रखने के लिए 2,000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है।
(आईएएनएस)
Created On :   1 Jan 2022 10:00 AM IST