चीनी एयरलाइनों के यात्रियों में 84.5 प्रतिशत तक कमी

Reduction in passengers of Chinese airlines by 84.5 percent
चीनी एयरलाइनों के यात्रियों में 84.5 प्रतिशत तक कमी
चीनी एयरलाइनों के यात्रियों में 84.5 प्रतिशत तक कमी
हाईलाइट
  • चीनी एयरलाइनों के यात्रियों में 84.5 प्रतिशत तक कमी

बीजिंग, 12 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते बीते माह चीनी विमानन कंपनियों के यात्रियों में 84.5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई, जिससे राजस्व को 21 अरब युआन (तीन अरब डॉलर) का घाटा हुआ है। चीन के विमानन नियामक ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपने बयान में, चीनी नागरिक उड्डययन प्रशासन(सीएएसी) ने कहा कि चीनी विमानन कंपनियों को अनुदान दिया जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय विमानों के लिए अतिरिक्त फंड दिया जाएगा।

संकट की इस घड़ी में, विमानन कंपनियों की मदद के लिए टेक-ऑफ और लैंडिंग चार्ज में कमी लाई जाएगी।

कोरोनावायरस के केंद्र चीन में जनवरी के अंतिम सप्ताह वायरस के फैलने के बाद से देश के अंदर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उड़ानों में भी कमी आई है।

चीन में जिन विमानों को घाटा हो रहा है, उनमें चाईना साउदर्न, चाईना इस्टर्न, एयर चाईना और हैनन एयरलाइन शामिल हैं।

Created On :   12 March 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story