'पाक के बड़े भूभाग पर कब्जा जमा सकते हैं वहां पनप रहे आतंकी'

Rex Tillerson says, terrorist can capture a large territory of pakistan
'पाक के बड़े भूभाग पर कब्जा जमा सकते हैं वहां पनप रहे आतंकी'
'पाक के बड़े भूभाग पर कब्जा जमा सकते हैं वहां पनप रहे आतंकी'

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। आतंक को पनाह देने के मामले में अमेरिका से आए दिन फटकार खा रहे पाकिस्तान को एक बार फिर चेतावनी मिली है। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की ओर से यह चेतावनी दी गई है। चेतावनी में कहा गया है कि अगर पाकिस्तान समय रहते अपनी सरजमीं पर पनप रहे आतंक के खिलाफ एक्शन नहीं लेता है तो संभव है कि वह खुद इस आतंक की चपेट में आ जाए। टिलरसन ने कहा है कि पाकिस्तान अपने यहां पनप रहे आतंक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा है, अगर उसने आगे भी आतंकवादियों के खिलाफ यही बर्ताव जारी रखा तो यह उसके लिए यह खतरनाक साबित होगा। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी एक दिन उसी के बड़े भूभाग पर कब्जा जमा सकते हैं।"

अमेरिकी थिंकटैंक के एक कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए टिलरसन ने कहा कि अभी आतंकियों के टार्गेट पर काबुल है लेकिन संभव है कि आने वाले दिनों में यह टार्गेट बदल जाए और आतंकी इस्लामाबाद को अपना निशाना बनाना शुरू कर दें। पाक नेतृत्व को यह बात समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने तमाम आतंकी संगठनों को अपने यहां सुरक्षित पनाहगाह दिया है और इन संगठनों का आकार और प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। यह पाक के लिए खतरे की घंटी है। अगर पाक नेतृत्व सजग नहीं हुआ तो उसे अपने ही देश से नियंत्रण खोना पड़ सकता है।"

टिलरसन ने कहा, "हमने पाकिस्तान से कहा है कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ जंग में उनकी मदद करने को तैयार है लेकिन, इसकी शुरुआत उन्हें ही करनी होगी। पाकिस्तान को हक्कानी नेटवर्क समेत तमाम आतंकी संगठनों से रिश्ता खत्म करने की जरूरत है।

बता दें कि टिलरसन की इस चेतावनी से पहले हाल ही में  अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि अमेरिका ने हाल ही में जो स्ट्रैटेजी बदली है, उसकी वजह से अफगानिस्तान की सिक्युरिटी फोर्सेस को आतंकवादियों के खिलाफ काफी कामयाबी मिली है।

Created On :   15 Dec 2017 6:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story