US रक्षा मंत्री के अफगानिस्तान पहुंचते ही तालिबान ने दागे 30 रॉकेट

Rocket attack at Kabul airport,  Afghanistan
US रक्षा मंत्री के अफगानिस्तान पहुंचते ही तालिबान ने दागे 30 रॉकेट
US रक्षा मंत्री के अफगानिस्तान पहुंचते ही तालिबान ने दागे 30 रॉकेट

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ है। US रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और नाटो के लीडर जेंस स्टॉलटनबर्ग के काबुल एयरपोर्ट पर उतरने कुछ घंटों बाद यह हमला हुआ है। हमले में काबुल एयरपोर्ट पर कम से कम 20 से 30 रॉकेट दागे जाने की खबर है। आतंकी संगठन तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है और सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने काबुल के हामिद करजई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल इस मामले में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। काबुल हवाईअड्डे के चीफ ऑफिसर याकूब रसाउली ने कहा कि रॉकेट के जरिए उत्तरी हिस्से के वायुसेना के हैंगरों को निशाना बनाया गया। रसाउली ने कहा, "सुबह 11.36 पर यह हमला हुआ, इसमें एक हेलीकॉप्टर नष्ट हुआ है और तीन अन्य हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Created On :   27 Sep 2017 12:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story