यूक्रेन पर जारी है रूस के मिसाइल हमले, नीप्रो शहर में एक अपार्टमेंट तबाह, दर्जनभर लोगों की मौत

Russias missile attack on Ukraine continues, an apartment in Dnipro city destroyed, dozens killed
यूक्रेन पर जारी है रूस के मिसाइल हमले, नीप्रो शहर में एक अपार्टमेंट तबाह, दर्जनभर लोगों की मौत
रूस यूक्रेन तनाव यूक्रेन पर जारी है रूस के मिसाइल हमले, नीप्रो शहर में एक अपार्टमेंट तबाह, दर्जनभर लोगों की मौत
हाईलाइट
  • यूक्रेन में आपातकालीन ब्लैकआउट स्थिति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के यूक्रेन पर मिसाइल हमले अभी भी जारी है। रूस के एक मिसाइल हमले में यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर नीप्रो में एक अपार्टमेंट इमारत को तबाह कर दिया, जिसमें 12 लोग घायल और 64 लोग घायल बताए जा रहे है। द एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको का हवाला देते हुए ये जानकारी दी है। रूस की ओर से यूक्रेन के ऊर्जा तंत्र पर हमले किए जा रहे है। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको ने बताया है कि रूसी बमबारी के चलते यूक्रेन के कई इलाकों में आपातकालीन ब्लैकआउट की स्थिति है।  

खारकीव पर रूसी मिसाइलों का हमला 
खारकीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेग सिनेहुबोव ने बताया कि शनिवार तड़के सुबह रूस ने एस-300 मिसाइलों की बरसात की।  जिससे शहर के महत्वपूर्ण ऊर्जा सिस्टम नष्ट हो गया।  उन्होंने  आगे कहा, हम ऊर्जा आपूर्ति की स्थिति को स्थिर करने के लिए काम कर रहे हैं।

रूसी सेना ने शनिवार को यूक्रेन के पूर्वी शहर कीव और खारकीव पर मिसाइल बरसाई। शहर के आस पास धमाकों की आवाज सुनाई दी। हमले में कई जगह आग लग गई और कई घर टूट गए। 

कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने कहा कि धमाकों की आवाज कीव के बाएं किनारे पर स्थित निप्रोवस्की जिले में सुनी गई। रूसी सैना के हवाई हमलों से बचने के लिए लोगों से घरों और बंकरों में छिपने का आग्रह किया है।  हमलों के कारण सर्दियों में हीटिंग उपकरण तबाह हो गए है।  

 

Created On :   15 Jan 2023 9:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story