चीन और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने फोन पर बात की

Senior officials from China and America spoke on the phone
चीन और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने फोन पर बात की
चीन और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने फोन पर बात की
हाईलाइट
  • चीन और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने फोन पर बात की

बीजिंग, 4 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय वैदेशिक मामले कार्य समिति के कार्यालय के निदेशक यांग च्येनछी ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ फोन पर बात की। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को मध्यपूर्व स्थिति पर अपने रुख के प्रति अवगत कराया।

यांग च्येछी ने बताया कि चीनी पक्ष मध्यपूर्व की वर्तमान स्थिति पर नजर रख रहा है। चीनी पक्ष का हमेशा से मानना है कि वार्तालाप से मतभेद दूर करना चाहिए। चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों में बल प्रयोग का विरोधी है। आशा है कि विभिन्न पक्ष खासकर अमेरिका संयम बरतकर यथाशीघ्र वार्ता के रास्ते पर लौटेगा ताकि तनाव कम हो सके।

दोनों पक्षों ने चीन अमेरिका संबंधों पर रायों का आदान प्रदान भी किया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   4 Jan 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story