अमेरिका के टेक्सास में गैस विस्फोट में सात घायल
By - Bhaskar Hindi |30 Sept 2021 12:45 PM IST
हादसा अमेरिका के टेक्सास में गैस विस्फोट में सात घायल
हाईलाइट
- विस्फोट के कारण दो मंजिला अपार्टमेंट की इमारत आंशिक रूप से ढह गई
डिजिटल डेस्क,ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास प्रांत के प्रमुख शहर डलास में एक अपार्टमेंट परिसर में गैस रिसाव के बाद विस्फोट होने से चार अग्निशामकों सहित सात लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। डलास अग्निशमन प्रवक्ता जेसन इवांस ने कहा, ‘‘ अग्निशामकों को गैस रिसाव के बारे में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:30 बजे 911 कॉल आयी और उनके वहां पहुंचने पर उन्हें गैस रिसने की गंध आयी।’’ उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अचानक से विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण दो मंजिला अपार्टमेंट की इमारत आंशिक रूप से ढह गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट की जांच की जा रही है।
(वार्ता/शिन्हुआ)
Created On :   30 Sept 2021 6:12 PM IST
Tags
Next Story