शहबाज शरीफ कोरोना से संक्रमित हुए

Shahbaz Sharif infected with Corona
शहबाज शरीफ कोरोना से संक्रमित हुए
शहबाज शरीफ कोरोना से संक्रमित हुए

इस्लामाबाद, 11 जून (आईएएनएस)। विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। पार्टी की एक प्रवक्ता ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की।

जियो न्यूज ने प्रवक्ता मरियम औरंगजेब के हवाले से बताया कि पूर्व में कैंसर जैसी बीमारी से जूझ चुके 69 वर्षीय शरीफ वर्तमान में घर पर आइसोलेशन में हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता संक्रमण से लड़ने के लिए अपने डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रहे हैं।

जियो पाकिस्तान से बात करते हुए, पीएमएल-एन के प्रतिनिधि अता तरार ने खुलासा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज ने संक्रमण के हल्के लक्षण नजर आने के बाद कोरोना जांच कराई।

उन्होंने कहा कि कोरोना जांच का परिणाम बुधवार को पॉजिटिव आया।

इस हफ्ते की शुरुआत में, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और पीएमएल-एन के महासचिव अहसान इकबाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए।

पीएमएल-एन की प्रवक्ता औरंगजेब और उनकी मां भी कोरोना से संक्रमित हैं।

Created On :   11 Jun 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story