पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आम चुनाव में यह होंगे PML-N के पीएम उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान मे अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार की घोषणा हो गई है। नवाज शरीफ के भाई और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ 2018 में PML-N के पीएम उम्मीदवार होंगे। PML-N के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने खुद यह ऐलान किया है।
पार्टी में चल रहे आंतरिक विवादों और भविष्य के नेतृत्व को लेकर पैदा हुई भ्रम की स्थिति को खत्म करते हुए पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा, शहबाज शरीफ ने जनता की भलाई के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम भी बड़ी ईमानदारी से किया है। उनके इसी सेवा भाव को देखते हुए उन्हें पार्टी की तरफ से उच्च पद के लिए नामांकित किया जाता है। बुधवार को पार्टी की बैठक के बाद अपने आवास पर नवाज शरीफ ने यह बातें कही।
बता दें कि पनामा पेपर मामले में दोषी पाए जाने के बाद सत्ता से हटाए गए नवाज अगला आम चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इसी कारण उन्होंने अप ने अपने भाई पर भरोसा जताया है।गौरतलब है कि पनामा पेपर मामले में नाम सामने आने के बाद पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए पीएम पद से हटा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला JIT की उस रिपोर्ट के आधार पर दिया था जिसमें नवाज को प्रधानमंत्री रहते हुए विदेशों में अवैध संपत्ति अर्जित करने का दोषी पाया गया था।
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) ने पूर्व प्रधानमंत्री के इस फैसले की निंदा की है। पार्टी के सीनेटर नैयर ने कहा है कि नवाज वंशवाद को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहबाज पर हत्या के एक मामले में शामिल होने का भी आरोप है। ऐसे में उन्हें पीएम पद पर नामित करना समझ से परे है। फिलहाल पाकिस्तान की अन्य प्रमुख पार्ट
Created On :   21 Dec 2017 7:34 PM IST