शारजाह : 4,000 विद्यार्थियों ने गांधी को दी ईको-फ्रेंडली श्रद्धांजलि

- शारजाह : 4
- 000 विद्यार्थियों ने गांधी को दी ईको-फ्रेंडली श्रद्धांजलि
शारजाह, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। महात्मा गांधी को उनकी 151वीं जयंती पर शारजाह इंडियन स्कूल के 4,000 से अधिक विद्यार्थियों ने मिलकर एक विशेष ईको-फ्रेंडली श्रद्धांजलि दी। इसमें बापू के गोल आकर के चश्मे पुनर्नवीनीकरण कागज से बनाए गए। चरखे के लिए माचिस की तीलियों और कार्डबोर्ड का इस्तेमाल किया, जबकि गांधी जी के तीन बंदर पेपर प्लेट्स की मदद से बनाए गए।
खलीज टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इसमें कक्षा 1 से 9वीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल रहे थे।
फिलहाल ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से अपने स्टूडेंट्स के साथ स्कूल की क्राफ्ट टीचर रशीदा आदिल ने कहा, हमने महात्मा गांधी को उनकी 151वीं जयंती पर इको-फ्रेंडली तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित करने का फैसला किया, जिसका प्रचार वह हमेशा से खुद ही करते आए हुए हैं। इसलिए मैंने ग्रेड 8 और 9 के 750 विद्यार्थियों के साथ मिलकर इस परियोजना की शुरूआत की, जिसमें मैंने उन्हें पुराने अखबारों पर स्केच और पेंट करना सिखाया।
उनके द्वारा इंडियन एसोसिएशन ऑफ शारजाह को यह कृति भेंट में दी गई।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   4 Oct 2020 4:01 PM IST