बता दें कि मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान 2008 में भी शाह महमूद कुरैशी विदेश मंत्री थे। पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने जीती थीं। इमरान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को हराया था। नेशनल असेम्बली ने इमरान खान को शुक्रवार को प्रधानमंत्री निर्वाचित किया था। इमरान को176 वोट मिले। इमरान के विरोधी शाहबाज शरीफ को 96 वोट मिले। शपथ लेते समय इमरान ने कहा था मैं किसी अधिनायक के कंधे पर सवार नहीं होऊंगा। विपक्षी दलों ने उन पर शक्तिशाली सुरक्षा व्यवस्था के बूते वोट में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Shirin has become a part of Imran Khans cabinet, who advised nuclear attack on Indian
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान: भारत पर परमाणु हमले की सलाह देने वालीं शिरीन इमरान खान की कैबिनेट में

हाईलाइट
- युद्ध के बाद 1999 में शिरीन ने लेख लिखा था।
- लेख में उन्होंने कहा था, 'पाकिस्तान को परमाणु हमला करना चाहिए।
- 21 लोगों के नाम की घोषणा की गई है, 16 को मंत्री बनाया जाएगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कारगिल युद्ध खत्म होने के बाद भारत पर परमाणु हमला करने की सलाह देने वालीं शिरीन माजिद इमरान खान की कैबिनेट का हिस्सा बन गई हैं। युद्ध के बाद 1999 में शिरीन ने लेख लिखा था। लेख में उन्होंने पाकिस्तान से कहा था, 'अब पाकिस्तान को भारत पर परमाणु हमला कर देना चाहिए। शिरीन के अलावा महिलाओं में जुबैदा जलाल और फहमिदा मिर्जा पाकिस्तानी सरकार में शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखने वाले 5 सलाहकारों में रज्जाक दाऊद, बाबर आवान और पूर्व बैंकर इशरत हुसैन भी शामिल हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रवक्ता फवाद चौधरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा की जिन 21 लोगों के नाम की घोषणा की गई है, उनमें से 16 को मंत्री बनाया जाएगा। पांच लोग प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर नियुक्त होंगे। चौधरी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में सोमवार को मंत्रिमंडल शपथ ले सकता है। चौधरी ने टि्वटर पर जो सूची डाली है, उसके मुताबिक शाह महमूद कुरैशी को विदेश मंत्री, परवेज खट्टक को रक्षा मंत्री और असद उमेर को वित्त मंत्री और रावलपिंडी के शेख राशिद को रेल मंत्री नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीटीआई ने अपना प्रत्याशी भी तय कर लिया है। इमरान की पार्टी ने आरिफ अल्वी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इमरान खान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ, कई बार अटके
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर
दैनिक भास्कर हिंदी: नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ को लगाया गले, छिड़ा विवाद
दैनिक भास्कर हिंदी: इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान दौरे से पहले अटल जी ने गांगुली को भेंट किया था बैट, लिखा था- खेल ही नहीं दिल भी जीतना