पाकिस्तान: भारत पर परमाणु हमले की सलाह देने वालीं शिरीन इमरान खान की कैबिनेट में

Shirin has become a part of Imran Khans cabinet, who advised nuclear attack on Indian
पाकिस्तान: भारत पर परमाणु हमले की सलाह देने वालीं शिरीन इमरान खान की कैबिनेट में
पाकिस्तान: भारत पर परमाणु हमले की सलाह देने वालीं शिरीन इमरान खान की कैबिनेट में
हाईलाइट
  • 21 लोगों के नाम की घोषणा की गई है
  • 16 को मंत्री बनाया जाएगा।
  • युद्ध के बाद 1999 में शिरीन ने लेख लिखा था।
  • लेख में उन्होंने कहा था
  • 'पाकिस्तान को परमाणु हमला करना चाहिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कारगिल युद्ध खत्म होने के बाद भारत पर परमाणु हमला करने की सलाह देने वालीं शिरीन माजिद इमरान खान की कैबिनेट का हिस्सा बन गई हैं। युद्ध के बाद 1999 में शिरीन ने लेख लिखा था। लेख में उन्होंने पाकिस्तान से कहा था, "अब पाकिस्तान को भारत पर परमाणु हमला कर देना चाहिए। शिरीन के अलावा महिलाओं में जुबैदा जलाल और फहमिदा मिर्जा पाकिस्तानी सरकार में शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखने वाले 5 सलाहकारों में रज्जाक दाऊद, बाबर आवान और पूर्व बैंकर इशरत हुसैन भी शामिल हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रवक्ता फवाद चौधरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा की जिन 21 लोगों के नाम की घोषणा की गई है, उनमें से 16 को मंत्री बनाया जाएगा। पांच लोग प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर नियुक्त होंगे। चौधरी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में सोमवार को मंत्रिमंडल शपथ ले सकता है। चौधरी ने टि्वटर पर जो सूची डाली है, उसके मुताबिक शाह महमूद कुरैशी को विदेश मंत्री, परवेज खट्टक को रक्षा मंत्री और असद उमेर को वित्त मंत्री और रावलपिंडी के शेख राशिद को रेल मंत्री नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीटीआई ने अपना प्रत्याशी भी तय कर लिया है। इमरान की पार्टी ने आरिफ अल्वी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

Created On :   19 Aug 2018 4:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story