अमेरिका के सैन्य ठिकाने पर फायरिंग, बाल-बाल बचे भारतीय वायुसेना प्रमुख
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के पर्ल हार्बर सैन्य बेस में फायरिंग की गई है। अचानक शुरू हुई गोलीबारी के वक्त भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया बाल-बाल गए। घटना के वक्त भदौरिया अपनी टीम के साथ बेस पर मौजूद थे। सभी लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार हमले को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी ने खुद को गोली मार ली।
Indian Air Force: IAF Chief Air Chief Marshal RKS Bhadauria his team were present at the time of shooting incident at Joint Base Pearl Harbor Hickam, the US Navy and Air Force Base, in Hawai, USA. All IAF personnel, including the chief are safe and unaffected by the incident. pic.twitter.com/D6qkXDsPxU
— ANI (@ANI) December 5, 2019
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने बंदूकधारी को पकड़ना चाहा, लेकिन उसने खुद को गोलीमार आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है। पर्ल हार्बर में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि जब वह काम कर रहा था, तभी अचानक उसे गोली की आवाज सुनाई दी। जब वह बाहर आया तो देखा तीन लोग घायल जमीन पर पड़े थे। उसने आगे बताया कि बंदूकधारी नौसेना की वर्दी में था और उसने खुद को गोली मार ली।
बता दें पर्ल हार्बर बेस ओहू समुद्र तट के दक्षिणी किनारे पर स्थित हैं। जहां वायु सेना और नौसेना के अड्डे हैं। पर्ल हार्बर अमेरिका का प्रसिद्ध बंदरगाह और नौसैनिक अड्डा है। बंदरगाह के 20 किलोमीटर के दायरे में दर्जनों जहाजों के रूकने की क्षमता है।
Created On :   5 Dec 2019 11:06 AM IST