8 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रही चीनी टीम
- निशानेबाजी विश्व कप का अगला पड़ाव 11 से 22 अप्रैल तक पेरू में होगा
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की आधिकारिक वेबसाइट से मिली खबर के अनुसार निशानेबाजी विश्व कप भारत प्रतियोगिता 26 मार्च को समाप्त हुई। चीनी टीम के चांग छुंगयूए और जांग यूमिंग ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजिशन और पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल रैपिड-फायर में स्वर्ण पदक जीते। चीनी टीम ने 10 स्पर्धाओं में 8 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
निशानेबाजी विश्व कप का अगला पड़ाव 11 से 22 अप्रैल तक पेरू में होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   27 March 2023 5:30 PM IST