- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Sidhu appeared with Bhindranwale, Amrik Khalsa in Kartarpur video
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर वीडियो में भिंडरावाले, अमरीक खालसा संग दिखे सिद्धू

हाईलाइट
- सिद्धू को इस वीडियो में प्रमुखता से दिखाया गया है
- वीडियो के एक दूसरे फ्रेम में पाक पीएम के भाषण देने के हिस्से को भी दिखाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान किसी न किसी तरह से भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। इसी मंशा से पाकिस्तान सेना द्वारा आए दिन सीमा पर फायरिंग की जा रही है तो वहीं पाक पीएम विदेशी दौरों पर भारत के खिलाफ समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। जब इस तरह से पाकिस्तान के मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं तो वह भारत के खिलाफ करतारपुर के बहाने षड़यंत्र करने में लगा हुआ है।
इसी के तहत पाकिस्तान अब सिख समुदाय के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है। दरअसल सिख समुदाय की आस्था का केंद्र करतारपुर में गुरु नानक की 550वीं जयंती के मौके पर पाकिस्तान में आयोजन किया जा रहा है। इस करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पाकिस्तान की सरकार ने एक वीडियो सॉन्ग रिलीज किया है। इसमें खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले व कई अन्य नेताओं की तस्वीरों के साथ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं। इससे विवाद उत्पन्न हो गया है।
करतारपुर कॉरिडोर, भारत के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक मंदिर और पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे को आपस में जोड़ता है, जिसे जल्द ही भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।
पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा इस वीडियो सांग को चार नवंबर को जारी किया गया था।वीडियो में खालिस्तानी अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले, मेजर जनरल शबेग सिंह और अमरीक सिंह खालसा की तस्वीरों के साथ-साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी दिख रहे हैं। इस वीडियो से साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान किसी न किसी तरह से सिख समुदाय के लोगों को भड़काकर भारत को नुकसान पहुंचना चाहता है।
क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू को इस वीडियो में प्रमुखता से दिखाया गया है, जिसमें वह किसी समारोह में बैठे नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो के एक दूसरे फ्रेम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण देने के हिस्से को भी दिखाया गया है, जिसमें वह भीड़ को कॉरिडोर के महत्व के बारे में बताते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले, सिद्धू को पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन समारोह में हिस्सा लेने का आमंत्रण मिला था। इसके बाद सिद्धू उस वक्त विवादों में आ गए थे, जब इमरान खान संग उनके होर्डिंग्स भी चंडीगढ़ में तैयार किए गए थे, जिसमें इन दोनों को सड़क परियोजना (करतारपुर कॉरिडोर) के साकार होने के लिए जिम्मेदार बताया गया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर यात्रियों से होने वाली आमदनी को सिख समुदाय पर खर्च करेगा पाकिस्तान
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक PM इमरान खान बोले- करतारपुर आने वाले भारतीय को पासपोर्ट की जरूरत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान के निमंत्रण पर करतारपुर जाने के लिए लेनी होगी मंजूरी: विदेश मंत्रालय
दैनिक भास्कर हिंदी: सिद्धू ने कबूला इमरान का न्यौता, करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में जाएंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर गलियारा उद्घाटन समारोह के लिए सिद्धू को पाकिस्तान का विशेष न्योता