चीन और ब्राजील के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर

Signed several agreements between China and Brazil
चीन और ब्राजील के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर
चीन और ब्राजील के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर

बीजिंग, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में ब्राजील के राष्ट्रपति बोसोनारो से वार्ता की और द्विपक्षीय सहयोग को और घनिष्ट करने पर सहमति प्राप्त की। दोनों देशों ने अनेक सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

बोसोनारो के साथ वार्ता में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीन सामरिक ऊंचाई से चीन-ब्राजील संबंधों का विकास करेगा। दोनों देशों को बहुपक्षीयवाद की रक्षा करनी चाहिए, संरक्षणवाद और एकतरफावाद का विरोध करना चाहिए, विश्व अर्थतंत्र के संतुलन, समावेशी और अनवरत विकास को आगे बढ़ावा देना चाहिए, ताकि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था और उचित व न्यायपूर्ण दिशा में विकसित कर सके।

इस मौके पर बोसोनारो ने कहा कि चीन ब्राजील का सब से बड़ा व्यापारिक साझेदार है। उन्होंने आशा जताई कि दोनों देश व्यापार और निवेश का विस्तार कर, विज्ञान, तकनीक, अंतरिक्ष और खेल आदि जगतों के सहयोग को गहरा करेंगे। आशा है कि और अधिक चीनी पर्यटक ब्राजील की यात्रा करेंगे। ब्राजील चीनी लोगों को मुक्त वीजा देगा। ब्राजील एक चीन की नीति पर कायम रहता है और चीन के साथ बहुपक्षीयवाद और स्वतंत्र व्यापार की रक्षा करेगा।

शी चिनफिंग ने जोर दिया कि चीन लातिन अमेरिका की जनता के एकीकरण की प्रक्रिया का समर्थन करता है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   26 Oct 2019 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story