सिंगापुर पीएम ने नए कैबिनेट की घोषणा की

Singapore PM announced new cabinet
सिंगापुर पीएम ने नए कैबिनेट की घोषणा की
सिंगापुर पीएम ने नए कैबिनेट की घोषणा की
हाईलाइट
  • सिंगापुर पीएम ने नए कैबिनेट की घोषणा की

सिंगापुर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हीयेन लूंग ने अपने नए कैबिनेट मंत्रियों का ऐलान किया जो कि सोमवार को शपथ ग्रहण करेंगे। लूंग की पार्टी पीपल्स एक्शन पार्टी ने इस माह की शुरुआत में हुए चुनाव में जीत दर्ज की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 15 में छह मंत्रालय की जिम्मेदारी नए मंत्रियों को सौंपी जाएगी।

लूंग ने कहा कि वे मंत्रियों के विभाग बारी-बारी से बदल रहे हैं, खासकर युवा चेहरों को जिससे वे अनुभव हासिल कर सकें।

पीपुल्स एक्शन पार्टी ने चुनाव में 93 संसदीय सीटों में से 83 पर विजय हासिल की है। चुनाव 10 जुलाई को संपन्न हुए। पार्टी को इस बार 61.24 फीसदी मत मिले जबकि 2015 में हुए चुनाव में इसे 69.86 फीसदी मत मिले थे।

Created On :   26 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story