गद्दी से फिसले हुए पाक पूर्व पीएम इमरान खान को उनकी पूर्व पत्नी ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जाने की दी सलाह

Slipped from the throne, ex-Pak PM Imran Khan was advised by his ex-wife to go to Kapil Sharmas comedy show
गद्दी से फिसले हुए पाक पूर्व पीएम इमरान खान को उनकी पूर्व पत्नी ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जाने की दी सलाह
पाकिस्तान गद्दी से फिसले हुए पाक पूर्व पीएम इमरान खान को उनकी पूर्व पत्नी ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जाने की दी सलाह
हाईलाइट
  • सिद्धू की जगह ले सकते हैं इमरान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान प्रधानमंत्री की कुर्सी से  हटने के बाद जहां एक तरफ इमरान खान जनाधार बढ़ाने के लिए जनता के बीच जा रहे है, कई  रैलियां कर रहे हैं।  वहीं दूसरी तरफ उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने उन पर कटाक्ष करते हुए कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जाने की सलाह दे डाली। आपको बता दें कि पूरे राजनीतिक संकट के दौरान रेहम खान ने इमरान खान पर खूब कटाक्ष किए थे। रेहम ने इमरान को मिनी-ट्रम्प भी कहा ।

सिद्धू की जगह ले सकते हैं इमरान

पूर्व पीएम खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने  व्यंग्य व्यंग्य में कहा कि उनके पास काफी कॉमेडी टैलेंट है और मेरी सलाह है कि वे  ‘द कपिल शर्मा शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ले सकते हैं। बॉलीवुड में इमरान को हीरो बनना चाहिए या खलनायक मीडिया के इस  सवाल के जवाब में रेहम खान ने कहा ये सवाल उनसे करना चाहिए ये उनके ऊपर निर्भर करता है, कि वो किसकी भूमिका निभा सकते हैं।  लेकिन इमरान में  हास्य प्रतिभा है इसलिए उन्हें  कपिल शर्मा के शो में जाना चाहिए।  बातचीत के बाद निष्कर्ष में भी रिपोर्टर ने कहा लगता है कपिल शर्मा रेहम को सुन रहे है और मुझे  यकीन है कि इसके बाद वो इमरान को अपने शो में जगह दे सकते हैं।  

ये सब बातें एक स्थानीय रिपोर्टर से बात करते हुए इमरान खान का मजाक उड़ाते हुए रेहम खान ने कही। रेहम खान ने कहा, उन्हें बॉलीवुड में मौका दिया जाना चाहिए। उनके पास काफी कॉमेडी टैलेंट है। पाजी से  अच्छी दोस्ती होने के कारण उन्हें कपिल शर्मा शो में  नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ले लेनी चाहिए। पद खाली है,दोस्ती भी है।  इमरान सिद्धू की जगह ले सकते हैं। अब तो इमरान ने कविता भी शुरू कर दी है, अब आगे उन्हें फिल्मी दुनिया के  बॉलीवुड में जाना चाहिए, और वहां हाथ आजमाना चाहिए। और नए करियर की शुरूआत करना चाहिए।
 

 

Created On :   14 April 2022 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story