Kenya: लॉकडाउन में भूख से तड़प रहे लोग, तस्वीरों में देखें कैसे खाना जुटाने के लिए मच गई भगदड़

Slum residents surge for food aid created Stampede in Kenya
Kenya: लॉकडाउन में भूख से तड़प रहे लोग, तस्वीरों में देखें कैसे खाना जुटाने के लिए मच गई भगदड़
Kenya: लॉकडाउन में भूख से तड़प रहे लोग, तस्वीरों में देखें कैसे खाना जुटाने के लिए मच गई भगदड़

डिजिटल डेस्क, नैरोबी। कोरोनावायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। लेकिन इस जंग में कई देश ऐसे है जो इस वायरस के सामने पूरी तरह से घुटने टेकते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक देश है केन्या जहां पर खाना जुटाने के लिए भगदड़ मच गई। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़कर इस भीड़ को काबू करना पड़ा। इस भगदड़ में महिला और बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए। बता दें कि केन्या में अब तक कोरोनावायरस के 189 मामले सामने आए है। सात लोगों की मौत हुई है और 22 लोग बीमारी से पूरी तरह से उबर चुके हैं। भले ही इस देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या दूसरे देशों की तुलना में काफी कम हो लेकिन जो दिहाड़ी मजदूर है उनके लिए यहां पर खाना जुटाना भी संभव नहीं हो पा रहा है।  

Source: AP

Created On :   11 April 2020 10:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story