- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- So far 102 people have died due to corona virus in Nepal
दैनिक भास्कर हिंदी: नेपाल में कोरोना वायरस से अब तक 102 लोगों की मौत

हाईलाइट
- नेपाल में कोरोना वायरस से अब तक 102 लोगों की मौत
काठमांडू, 16 अगस्त (आईएएनएस)। नेपाल में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 102 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम का हवाला देते हुए कहा, पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है।
नेपाल में कोरोना वायरस से सबसे पहली मौत 16 मई को हुए थी। बाद में 21 जुलाई तक इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई थी।
मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि यहां कोरोना के 468 नए मामले पाए गए हैं, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,019 हो गई है।
देश में 22 जुलाई को लॉकडाउन हटने के तीन सप्ताह में यहां मरने वालों की संख्या 100 पार हो गई है।
गौतम ने सिन्हुआ से कहा, लॉकडाउन हटाए जाने के बाद कोरोना वायरस कई लोगों में फैल गया। परिणामस्वरूप वायरस से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ गई।
मंत्रालय के अनुसार, एक महीने पहले की तुलना में अब मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
एक महीने पहले 8-9 प्रतिशत की तुलना में संक्रमण दर अब 4-6 प्रतिशत हो गया है।
गौतम के अनुसार, हाल के दिनों में नेपाल में मामलों की बढ़ोतरी का कारण लोगों का लापरवाही बरतना है और बाहर निकलते समय फेस मास्क का प्रयोग कम करना है।
काठमांडू घाटी में नेपाल स्वास्थ्य अनुसंधान परिषद द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि केवल 72 प्रतिशत लोग बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग कर रहे हैं।
एवाईवी/एसएसए
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इस्लामाबाद के चिड़ियाघर से 513 जानवर लापता
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब की स्थिति में बदलाव नहीं, अब भी वेंटिलेटर पर
दैनिक भास्कर हिंदी: पीआईए की पेरिस उड़ान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बहाल
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19: भारत में 63,489 नए मामले, 944 लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: अफगानिस्तान : झड़प में 21 तालिबान आतंकवादियों की मौत