नेपाल में कोरोना वायरस से अब तक 102 लोगों की मौत

So far 102 people have died due to corona virus in Nepal
नेपाल में कोरोना वायरस से अब तक 102 लोगों की मौत
नेपाल में कोरोना वायरस से अब तक 102 लोगों की मौत

काठमांडू, 16 अगस्त (आईएएनएस)। नेपाल में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 102 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम का हवाला देते हुए कहा, पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है।

नेपाल में कोरोना वायरस से सबसे पहली मौत 16 मई को हुए थी। बाद में 21 जुलाई तक इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई थी।

मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि यहां कोरोना के 468 नए मामले पाए गए हैं, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,019 हो गई है।

देश में 22 जुलाई को लॉकडाउन हटने के तीन सप्ताह में यहां मरने वालों की संख्या 100 पार हो गई है।

गौतम ने सिन्हुआ से कहा, लॉकडाउन हटाए जाने के बाद कोरोना वायरस कई लोगों में फैल गया। परिणामस्वरूप वायरस से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ गई।

मंत्रालय के अनुसार, एक महीने पहले की तुलना में अब मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

एक महीने पहले 8-9 प्रतिशत की तुलना में संक्रमण दर अब 4-6 प्रतिशत हो गया है।

गौतम के अनुसार, हाल के दिनों में नेपाल में मामलों की बढ़ोतरी का कारण लोगों का लापरवाही बरतना है और बाहर निकलते समय फेस मास्क का प्रयोग कम करना है।

काठमांडू घाटी में नेपाल स्वास्थ्य अनुसंधान परिषद द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि केवल 72 प्रतिशत लोग बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग कर रहे हैं।

 

एवाईवी/एसएसए

Created On :   16 Aug 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story