कोरोनावायरस को रोकने इस देश ने शुरू की नई पॉलिसी- 'नो मास्क, नो राइड'

South korea govt launched no mask no ride policy for buses taxis prompted people to put on face masks
कोरोनावायरस को रोकने इस देश ने शुरू की नई पॉलिसी- 'नो मास्क, नो राइड'
कोरोनावायरस को रोकने इस देश ने शुरू की नई पॉलिसी- 'नो मास्क, नो राइड'

डिजिटल डेस्क, सियोल। साउथ कोरिया सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखकर एक नई पॉलिसी लागू की है। सरकार ने बसों और टैक्सियों पर "नो मास्क, नो राइड" शुरू की है। जिसे लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा सके। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि बसों और टैक्सी में जिन लोगों ने मास्क नहीं पहनना होगा, उन्हें यात्रा नहीं करने दिया जाएगा। 

मंगलवार को केंद्रीय सियोल और आस-पास के रिहायशी इलाकों में चलने वाली बसों में सभी यात्रियों को मास्क पहने हुए देखा गया। वहीं बस स्टॉप पर कुछ यात्री को सांस लेने में तकलीफ का मामला भी सामने आया। एक बस चालक ने बताया कि मुझे किसी भी यात्री को मास्क लगाने के लिए नहीं कहना पड़ा। ज्यादातर लोग पहले से ही मास्क पहने हुए थे। टैक्सी में भी यही स्थिति थी। जो लोग कैब से अंदर-बाहर हो रहे थे, वो सभी मास्क पहने हुए थे। 

बता दें रविवार को 9 बस ड्राइवर और 12 टैक्सी ड्राइवरों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। देश में आज 19 नए मामले दर्ज किए गए थे। जिससे देश में संक्रमण का आंकड़ा 11,225 हो गया है। 


 

Created On :   26 May 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story