एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की शिखर पर जगमगाया चीनी लाल रंग

- एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की शिखर पर जगमगाया चीनी लाल रंग
न्यूयार्क/बीजिंग, 24 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी जन्म राशि मूषक वर्ष की खुशियां मनाने के लिए गुरुवार की रात न्यूयार्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की शिखर पर चीनी लाल रंग का प्रकाश जगमगाया। इस मौके पर चीनी और अमेरिकी अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर जगमगा रहा रंगीन प्रकाश चीनी और अमेरिकी जनता के बीच मैत्री का प्रतीक है, जिससे चीन-अमेरिका दोस्ती को कारगर रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।
न्यूयार्क स्थित चीनी कौंसल जनरल राजदूत ह्वांग फिंग और एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के व्यूइंग प्रोजेक्ट के अध्यक्ष ज्यां यवेस गाजी ने इस समारोह में भाग लिया।
राजदूत ह्वांग फिंग ने पूर्वी अमेरिकी लोगों को चीनी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि एम्पायर स्टेट बिल्डिंग चीनी वसंतोत्सव की खुशियां मनाने के लिए रंगीन प्रकाश जगमगाया। इस रिवाज से ज्यादा से ज्यादा चीनी लोग परिचित होने लगे हैं। एम्पायर स्टेट बिल्डिंग ने चीनी जनता के प्रति जोश और मैत्री दिखाई, जिससे अधिकाधिक चीनी लोग सैर-सपाटे के लिए न्यूयार्क आएंगे। इससे चीन और अमेरिका के बीच मैत्री और सहयोग को कारगर रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   24 Jan 2020 11:30 PM IST