मुगाबे के अंतिम संस्कार में चीनी राष्ट्रपति के विशेष दूत शामिल

Special envoy of Chinese President included in Mugabes funeral
मुगाबे के अंतिम संस्कार में चीनी राष्ट्रपति के विशेष दूत शामिल
मुगाबे के अंतिम संस्कार में चीनी राष्ट्रपति के विशेष दूत शामिल

बीजिंग, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति के विशेष दूत कू शंग जू ने हरारे में आयोजित जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के अंतिम संस्कार में भाग लिया। चीनी विशेष दूत ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग और चीनी सरकार व जनता की ओर से मुगाबे के निधन पर गहरा शोक जताया।

चीनी विशेष दूत ने शनिवार को जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन म्नान्गवा से भेंट के दौरान कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मुगाबे ने चीन और जिम्बाब्वे समेत अफ्रीकी देशों के बीच मैत्री बढ़ाने के लिए असाधारण योगदान दिया। चीन इस पुराने दोस्त को कभी नहीं भूलेगा। हम चीन और जिम्बाब्वे के बीच रणनीतिक साझेदार संबंधों को आगे बढ़ाने को तैयार हैं।

राष्ट्रपति एमर्सन म्नान्गवा ने चीनी नेता को आभार जताते हुए कहा कि जिम्बाब्वे चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग का आगे विकास करेगा।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   15 Sept 2019 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story