ग्वाटेमाला में कॉन्सर्ट में मची भगदड़, नौ लोगों की मौत

Stampede at concert in Guatemala kills nine
ग्वाटेमाला में कॉन्सर्ट में मची भगदड़, नौ लोगों की मौत
स्वतंत्रता दिवस ग्वाटेमाला में कॉन्सर्ट में मची भगदड़, नौ लोगों की मौत
हाईलाइट
  • 201वीं वर्षगांठ का जश्न

डिजिटल डेस्क, ग्वाटेमाला सिटी। ग्वाटेमाला के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पश्चिमी शहर क्वेटजाल्टेंगो में एक कॉन्सर्ट के दौरान मची भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 घायल हो गए। इसकी पुष्टि स्थानीय रेड क्रॉस ने की। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, घटना गुरुवार की सुबह हुई।

सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्वाटेमाला रेड क्रॉस और वॉलंटियर्स फायरफाइटर्स ने 20 से अधिक लोगों को बचाया। वहीं 9 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुछ लोग वहां से निकल रहे थे, जबकि उसी वक्त कुछ लोग वहां प्रवेश कर रहे थे। ऐसे में धक्का-मुक्की होने के बाद वहां भगदड़ मच गई। 15 सितंबर को कोस्टा रिका, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरास और निकारागुआ में स्वतंत्रता की 201वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया गया।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Sept 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story