कृषि संबंधी कार्यो का आधार मजबूत करें : शी चिनफिंग

Strengthen the basis of agricultural activities: Xi Jinping
कृषि संबंधी कार्यो का आधार मजबूत करें : शी चिनफिंग
कृषि संबंधी कार्यो का आधार मजबूत करें : शी चिनफिंग
हाईलाइट
  • कृषि संबंधी कार्यो का आधार मजबूत करें : शी चिनफिंग

बीजिंग, 25 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में कृषि संबंधी कार्यो के प्रति कहा कि जितना अधिक चुनौतियों का सामना करते हैं, उतना ही हमें कृषि को स्थिर करने की आवश्यकता है, उतना ही हमें भोजन और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता होती है।

शी ने जोर देकर कहा कि अनाज के उत्पादन का अधिक समर्थन करना चाहिए और देश में अनाज सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए। साथ ही उच्च मानक वाले खेतों के निर्माण और कृषि मशीनरी स्तर को बढ़ावा देना चाहिए। उधर, चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने भी आदेश लिखकर कहा कि विभिन्न क्षेत्रों को महामारी की रोकथाम को आर्थिक विकास और कृषि उत्पादन के साथ एकीकृत कर बढ़ावा देना चाहिए।

उधर चीनी वसंत मौसम कृषि कार्य वीडियो सभा का आयोजन हुआ। चीन के उप प्रधानमंत्री हू छुन ह्वा ने सभा में कहा कि महामारी की रोकथाम के साथ-साथ तुरंत ही कृषि उत्पादन की बहाली करनी पड़ेगी, ताकि इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अनाज उत्पादन की गारंटी की जाए।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   25 Feb 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story