अफगानिस्तान : फतवा जारी करने इकट्ठे हुए मुस्लिम स्कॉलरों पर अटैक, 14 की मौत

Suicide bomb blast near the Polytechnic University in Kabul
अफगानिस्तान : फतवा जारी करने इकट्ठे हुए मुस्लिम स्कॉलरों पर अटैक, 14 की मौत
अफगानिस्तान : फतवा जारी करने इकट्ठे हुए मुस्लिम स्कॉलरों पर अटैक, 14 की मौत

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर धमाकों से दहली है। यहां पॉलीटेक्नीक यूनिवर्सिटी के करीब एक सुसाइड बम ब्लास्ट हुआ है। धमाके में 7 मुस्लिम धार्मिक स्कॉलर समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। इनमें चार सुरक्षाबलों के जवान भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि धमाका मुस्लिम धार्मिक स्कॉलरों को निशाना बनाने के लिए किया गया था, जो यूनिवर्सिटी के करीब कैंप में एक आयोजन के लिए इकट्ठे हुए थे। धमाके में 17 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें इमरजेंसी यूनिट में भेजा गया है।

 


बम धमाके के बाद से घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद है। यहां एंटी बम स्क्वॉड भी तैनात की गई है। सुरक्षाबल आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। पॉलीटेक्नीक यूनिवर्सिटी से आने जाने वाले रास्तों पर आवाजाही रोक दी गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हमलावर यूनिवर्सिटी के गेट से ही पैदल कैंप तक पहुंचा था। कैंप में देशभर से उलेमा इकट्ठे हुए थे। एक फतवा जारी करने के उद्देश्य से ये उलेमा यहां आए हुए थे। यह फतवा देश में चल रहे गृहयुद्ध और आत्मघाती हमलावरों के संबंध में ही था। देशभर से आए मुस्लिम स्कॉलर यहां इस बात पर राजी हुए थे कि आत्मघाती बम धमाके इस्लाम के विरुद्ध हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यहां उलेमाओं की बैठक खत्म हुई ही थी और लोग बाहर निकल ही रहे थे। तभी आत्घाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

Created On :   4 Jun 2018 4:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story