तालिबान ने 38 बार किया ईद संघर्ष विराम का उल्लंघन : अफगान सरकार

Taliban violated Eid ceasefire 38 times: Afghan government
तालिबान ने 38 बार किया ईद संघर्ष विराम का उल्लंघन : अफगान सरकार
तालिबान ने 38 बार किया ईद संघर्ष विराम का उल्लंघन : अफगान सरकार

काबुल, 4 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा कि तालिबान ने तीन दिवसीय ईद संघर्ष विराम का 38 बार उल्लंघन किया और इस दौरान उसने कम से कम 20 नागरिकों की हत्या कर दी और 40 अन्य घायल हो गए।

टोलो न्यूज के अनुसार, मंत्रालय ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि तालिबान ने 10 प्रांतों में आतंकवादी हमले, आक्रामक हमले और खदान धमाकों के रूप में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

मंत्रालय के अनुसार, तालिबान ने इस दौरान विस्फोट की 19 घटनाओं और सुरक्षा बलों पर घात लगाकर किए गए हमले की दो घटनाओं को अंजाम दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य का अपहरण कर लिया गया।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियान ने कहा, यह हिसा को कम करने की तालिबान की प्रतिबद्धता के विरुद्ध है।

टोलो न्यूज ने राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी के हवाले से कहा, हम हमेशा संघर्ष विराम चाहते हैं। शांति की स्थापना के लिए हमारा वर्षो से यह प्रयास रहा है, लेकिन ताबिलान हमेशाा युद्ध पर जोर देता है।

तालिबान ने हालांकि संघर्ष विराम उल्लंघन से इनकार किया है।

Created On :   4 Aug 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story