पाकिस्तान पर फूटा तालिबान का गुस्सा, बॉर्डर पर गोली बरसाने के साथ क्रॉसिंग को किया बंद, हजारों ट्रक रूके

Talibans anger erupted on Pakistan, firing on the border stopped the crossing, thousands of trucks stopped
पाकिस्तान पर फूटा तालिबान का गुस्सा, बॉर्डर पर गोली बरसाने के साथ क्रॉसिंग को किया बंद, हजारों ट्रक रूके
व्यापार ठप्प पाकिस्तान पर फूटा तालिबान का गुस्सा, बॉर्डर पर गोली बरसाने के साथ क्रॉसिंग को किया बंद, हजारों ट्रक रूके
हाईलाइट
  • सीमा विवाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान बॉर्डर की एक प्रमुख क्रॉसिंग को बंद कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान और तालिबान के बीच भारी गोलीबारी की खबर भी सामने आई है। वहीं  क्रॉसिंग बंद होने से दोनों ही देशों के बीच सामान से लदे हजारों ट्रक सीमा पर रूके है, जिससे व्यापार ठप्प हैं। आपको बता दें पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 2,600 किमी सीमा को लेकर विवाद लंबे समय से चलता आ रहा है।

तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान उसके लोगों को इलाज और यात्रा के लिए अपने यहां नहीं जाने दे रहा है और यात्रा दस्तावेज की मांग कर रहा है। हालांकि गोलीबारी से किस देश को कितना नुकसान हुआ है, दोनों ही पक्षों की ओर से इसकी जानकारी नहीं दी गई। तालिबान के इस कदम से आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान का ट्रकों में लदा सामान खराब हो रहा है, अब सबसे बड़ा सवाल ये बनता है कि पाकिस्तान इस समस्या से कैसे निपटेगा। वहीं व्यापारी ट्रक ड्राइवरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने रविवार को तोरखम बॉर्डर क्रॉसिंग बंद कर दिया। तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के बीमार लोगों को अपने देश में इलाज के लिए नहीं जाने दे रहा। इसके लिए वो यात्रा से जुड़े सभी दस्तावेज की मांग कर रहा है। इस कारण तालिबान ने दोनों देशों के बीच के प्रमुख व्यापारिक मार्ग को बंद कर दिया जिससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में  क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन तालिबान ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। नांगरहार के सूचना और संस्कृति विभाग के अधिकारी सिद्दीकुल्लाह कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन नहीं कर रहा है, जिसके चलते बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने अफगान लोगों को अगली सूचना तक क्रॉसिंग की यात्रा करने से बचने की सलाह दी।

आज तक न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान-अफगानिस्तान ज्वाइंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के निदेशक जियाउल हक सरहदी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि रविवार से माल से लदे 6,000 ट्रक दोनों तरफ फंसे हुए हैं। अधिकतर ट्रकों में फल और सब्जियां लदी हैं, जो अब खराब हो रही हैं, उन्होंने कहा कि वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ सैकड़ों पाकिस्तानी भी तोरखम के पास क्रॉसिंग के फिर से खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सरहदी ने कहा, 'यह दोनों पक्षों के व्यापारियों के लिए समस्या पैदा कर रहा है।

सरहदी ने कहा कि अफगानिस्तान अपनी अधिकांश जरूरतों के लिए पाकिस्तान के सामान पर निर्भर है। पाकिस्तान इस क्रॉसिंग का इस्तेमाल कर अफगानिस्तान के जरिए मध्य-एशिया में भी सामान पहुंचाता है लेकिन क्रॉसिंग बंद होने से सारा व्यापार ठप्प पड़ गया है।

 

 

Created On :   22 Feb 2023 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story