चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक वार्ता के नेताओं के बीच बातचीत

By - Bhaskar Hindi |3 Nov 2019 3:25 AM IST
चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक वार्ता के नेताओं के बीच बातचीत
बीजिंग, 2 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी उप प्रधानमंत्री और चीन-अमेरिका आर्थिक वार्ता के नेता ल्यू ह ने अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन मेनुचिन के साथ फोन पर बातचीत की।
दोनों पक्षों ने मूल चिंता वाले मुद्दों पर गंभीरता से रचनात्मक वार्ता की और सैद्धांतिक सहमति बनाई। दोनों पक्षों ने अगले सलाह की योजना पर भी चर्चा की।
चीन के वाणिज्य मंत्री चोंग शान, पब्लिक बैंक के महानिदेशक यी कांग और राजकीय विकास और सुधार आयोग के उप प्रमुख निंग चीचे ने फोन वार्ता में भाग लिया।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   2 Nov 2019 9:30 PM IST
Tags
Next Story