पाक की कैंसर पीड़िता ने सुषमा से मांगी मदद लिखा, ''प्लीज मैम मेरी जिंदगी बचा लीजिए''

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. पाकिस्तान की फैजा तनवीर (25) कैंसर से लड़ रहीं हैं। अपने बेहतर इलाज के लिए उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल फैजा ने भारतीय दूतावास ने वीजा आवेदन दिया था। जो कथित तौर पर खारिज कर दिया गया था। जिसके फैजा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अनुरोध किया है।
पिछले कई दिनों से तनवीर ट्वीट्स के जरिए सुषमा स्वराज से उनके मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध कर रही हैं। उन्होंने अपने ट्यूमर की तस्वीर और वीडियो भी पोस्ट किया है। तनवीर ने अपने एक ट्वीट में सुषमा को टैग करके लिखा है, ' 'पाकिस्तानी हूं और अमेलोब्लस्टोमा से पीड़ित हूं। इंडिया आना चाहती हूं और हाफ पेमेंट भी कर दिया है। प्लीज मैम, मेरी जिंदगी बचा लीजिए।''
फैजा को ओरल ट्यूमर एमीलोब्लास्टोमा से जूझ रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया की खबर के मुताबिक वो गाजियाबाद में इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईडीसीएच) में इलाज कराना चाहती हैं और उपचार के लिए 10 लाख रुपए अग्रिम रूप से दे चुकी हैं।
Created On :   9 July 2017 12:42 PM IST