- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- The consulate closures grew in Afghanistan and Pakistan
दैनिक भास्कर हिंदी: वाणिज्य दूतावास बंद करने पर अफगानिस्तान व पाकिस्तान में तल्खी बढ़ी

इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पेशावर में एक बाजार के विवाद में अफगानिस्तान द्वारा अपने वाणिज्य दूतावास को बंद करने के मामले में दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई है। पाकिस्तान ने बाजार के मालिकाना को लेकर अफगानिस्तान के बयान को गुमराह करने वाला बताया है।
साथ ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से आग्रह किया है कि वह अपने वाणिज्य दूतावास को फिर से खोल दे।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर पेशावर की अफगान मार्केट के मालिकाने के बारे में अफगानिस्तान के बयान को खारिज कर दिया है।
पाकिस्तान के बयान में कहा गया है, अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय ने मार्केट से जुड़े मामले को तोड़ मरोड़कर पेश किया है। अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा घटना को गुमराह करने वाले अंदाज में पेश करना अफसोसनाक है।
बयान में कहा गया है कि हम इस मामले में पाकिस्तान में की गई अदालती कार्यवाही के खिलाफ दिए गए बयान को भी खारिज करते हैं।
पाकिस्तान के बयान में कहा गया है कि मार्केट का मामला एक नागरिक और अफगानिस्तान के एक बैंक के बीच था। अदालत ने नागरिक के पक्ष में फैसला सुनाया। अफगानिस्तान की तरफ से कानून के विपरीत कार्रवाई की गई जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मार्केट को खाली कराने की कार्रवाई की।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान का कहना है कि मार्केट अफगानिस्तान की संपत्ति है और पुलिस ने इस पर से जबरन अफगानिस्तान का झंडा उतार दिया और मार्केट पर कब्जा कर लिया गया।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान द्वारा विरोधस्वरूप वाणिज्य दूतावास को बंद करना अफसोसनाक है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान सरकार अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करेगी और उम्मीद है कि एक निजी मामले की वजह से दो देशों के संबंध खराब नहीं होंगे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।