Global Coronavirus: दुनिया में कोरोना केस 14.18 करोड़ के पार, 30.2 लाख लोगों की वायरस से मौत

The global Covid-19 infection has crossed 14.18 crore cases
Global Coronavirus: दुनिया में कोरोना केस 14.18 करोड़ के पार, 30.2 लाख लोगों की वायरस से मौत
Global Coronavirus: दुनिया में कोरोना केस 14.18 करोड़ के पार, 30.2 लाख लोगों की वायरस से मौत
हाईलाइट
  • 30.2 लाख लोगों की कोरोना वायरस से मौत
  • दुनिया में कोरोना केस 14.18 करोड़ के पार

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। दुनिया में कोरोना वायरस महामारी ने करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब तक इस संक्रमण की चपेट में दुनिया के 14 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं। जबकि अब तक 30 लाख 35 हजार 300 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि इस महामारी से स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 12 करोड़ 6 लाख 65 हजार 826 है।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने सोमवार सुबह तक विश्व में संक्रमितों का आंकड़ा 14 करोड़ 11 लाख 13 हजार 721 बताया, जबकि शाम तक वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, यह आंकड़ा 14 करोड़ 21 लाख 16 हजार 687 तक पहुंच गया। महामारी का सर्वाधिक शिकार अमेरिका है जहां अब तक 3.24 करोड़ से ज्यादा संक्रमित हैं और 5.81 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

यहां अब भी न्यूयॉर्क, विस्कॉन्सिन, अटलांटा आदि राज्यों में हालत खराब हैं। न्यूयॉर्क में कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की दिक्कत है जबकि शवों के अंतिम संस्कार के लिए ताबूत तक मुहैया नहीं हो रहे हैं। ब्राजील में भी हालात काबू से बाहर हैं। यहां के कब्रिस्तानों में नए शवों को दफनाने के लिए जगह नहीं बची है। देश में अब तक 3.73 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1.39 करोड़ से अधिक है।

सीएसएसई आंकड़ों के अनुसार, दो मिलियन से अधिक कोरोनावायरस संक्रमितों वाले अन्य देश हैं, ब्राजील (13,973,695), फ्रांस (5,357,229), रूस (4,657,509), यूके (4,406,023), तुर्की (4,323,596), इटली (3,878,994), स्पेन (3,428,354), जर्मनी (3,428,354), जर्मनी हैं। 3,161,645), अर्जेंटीना (2,714,475), पोलैंड (2,695,327), कोलम्बिया (2,667,136), मैक्सिको (2,306,910) और ईरान (2,261,435)। मौत के मामले में ब्राजील 37,4,682 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Created On :   20 April 2021 5:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story