अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने दुनिया के साथ महामारी रोकथाम अनुभव का साझा करने के लिए चीन की प्रशंसा की

The international community praised China for sharing the epidemic prevention experience with the world
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने दुनिया के साथ महामारी रोकथाम अनुभव का साझा करने के लिए चीन की प्रशंसा की
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने दुनिया के साथ महामारी रोकथाम अनुभव का साझा करने के लिए चीन की प्रशंसा की
हाईलाइट
  • अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने दुनिया के साथ महामारी रोकथाम अनुभव का साझा करने के लिए चीन की प्रशंसा की

बीजिंग, 15 मार्च (आईएएनएस)। नए कोरोना वायरस संक्रमण का विश्व के अनेक देशों में विस्तार हो रहा है। चीन ने विश्व के साथ महामारी रोकथाम अनुभव साझा किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने प्रशंसा की।

13 मार्च को चीन-मध्य व पूर्वी यूरोप महामारी नियंत्रण विशेषज्ञ वीडियो सभा का आयोजन हुआ। चीनी विशेषज्ञों ने 17 मध्य व पूर्वी यूरोपीय देशों को महामारी की रोकथाम संबंधी अनुभवों का परिचय दिया। सर्बिया सरकार के सहायक सचिव डैनियल निकोलिक ने कहा कि चीन के अनुभव साझा करने से हमें यह पता है कि भूमंडलीकरण का दूसरा स्वरूप है यानी कि चीन-मध्य व पूर्वी यूरोप सहयोग तंत्र न सिर्फ आर्थिक सहयोग के लिए है, बल्कि मुश्किल काल में समान भाग्य समुदाय भी है।

चीनी चिकित्सा दल ने 13 मार्च को इटली में जाकर स्थानीय चिकित्सकों के साथ महामारी की रोकथाम के बारे में अनुभवों का साझा किया। इटली के विदेश मंत्री ल्यूगी दी माएयो ने चीनी विशेषज्ञों ने इटैलियन रोगियों की जान बचाने के लिए सहायता सामग्री भी पहुंचायी है।

उधर, चीनी रेडक्रोस सोसाइटी के एक वालंटियर दल ने ईरान में पहुंचकर स्थानीय चिकित्सा विभागों के साथ महामारी नियंत्रण के संदर्भ में सहयोग किया। ईरान ने चीनी विशेषज्ञों के अनुभव से होम सेपरेशन, पर्यटन प्रतिबंध और ह्लवगार्कार कक्ष अस्पतालह्व का निर्माण करने आदि उपाय अपनाये। ईरानी चिकित्सा मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौस जहानपुर ने कहा कि चीनी विशेषज्ञ दल के आने और उनके अनुभव हमारे लिए मूल्यवान हैं। हमें चीन का अनुभव सीखने की आवश्यकता है।

अभी तक चीन ने विश्व के सौ से अधिक देशों तथा अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के साथ महामारी की रोकथाम और निदान व उपचार कार्यक्रमों को साझा किया है। कोमोरोस के राष्ट्रपति अजाली असौमानी ने कहा कि चीन ने दुनिया के साथ महामारी की रोकथाम में अपने अनुभव को साझा किया है जिससे बड़ी शक्ति होने के नाते चीन की जिम्मेदारी प्रदर्शित है। क्यूबा के जेनेटिक इंजीनियरिंग और जैव प्रौद्योगिकी केंद्र के प्रधान गेराडरे गुइलेन ने कहा कि चीन ने अपने अनुभव को सक्रिय रूप से साझा कर दुनिया के लिए एक मिसाल कायम की है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   16 March 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story