हरा आसमान देखते अचंभित हुए अमेरिका के लोग, दुनिया भर के वैज्ञानिक हैरान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के दक्षिणी डकोटा में हरा आसमान देखते हुए लोग हैरान हो गए। आसमान का नीले से हरे होने के चलते वहां के स्थानीय लोग चिंता में पड़ गए। आसमान की इस अजीब हरकत को देखकर लोग ही नहीं दुनियाभर के वैज्ञानिक सोच में पड़ गए। यह घटना साउथ डकोटा के सियोक्स फाल की बताई जा रही है जहाँ आसमान हरे रंग में बदल गया यही नहीं आसमान के हरे रंग में बदलने के बाद यहाँ पर खतरनाक तूफान आया और जोरदार बारिश हुई।
नीले आसमान का हरा होना
दरअसल अमेरिका के दक्षिण डकोटा में आसमान ने उस समय अपना रंग बदल लिया जब वहां सौ किमी से अधिक की रफ्तार से तूफान चलने लगा था। इसी दौरान सामान्य रूप से नीले रहने वाले आसमान ने अपना रंग बदलकर हरा कर लिया। जैसा की तेज आंधी और बारिश आने से पहले आसमान का काला हो जाना होता हैं।
आसमान की इस घटना को लेकर अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस का कहना है कि आसमान में ये अजीब बदलाव तूफान डेरोचो की वजह से हुआ है जिसमें हवाओं की रफ्तार तेज थी।
जानकारी के मुताबिक अक्सर आपने नीला आसमान देखा और सुना होगा लेकिन जब दक्षिणी डकोटा शहर का आसमान हरा हो गया तो स्थानीय लोग और दुनिया भर के वैज्ञानिकों का दिमाग चकरा गया।
तूफान से नुकसान
160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले तूफान ने सब कुछ तहस नहस कर दिया। तूफान आते ही इलाके में बिजली चली गई, और तेज बारिश होने लगी जिससे लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया ।
हालांकि वैज्ञानिक डेरोचो तूफ़ान से पहले आसमान का हरा हो जाने को एक असाधारण घटना बता रहे है। रंग बदलने का पूरा परिदृश्य साउथ डकोटा के ट्रैफिक विभाग के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, तब से आसमान के रंग बदलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर साझा किया जा रहा हैं।
कुछ लोगों का मानना है कि बरसात होने के बाद भी बादल में रंग बदलने के दृश्य दिखाई दे जाते हैं। बारिश होने से पहले और बाद में रंग परिवर्तन होने की घटना अक्सर आकाश में दिखाई दे जाती हैं। लेकिन आसमान के हरे रंग होने की घटना पहली बार पता चली हैं।
Created On :   7 July 2022 3:26 PM IST