सीजफायर: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप फिर बोले, मैंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया

- भारत-पाक जंग विराम का श्रेय लेने से बाज नहीं आ रहे ट्रंप
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी श्रेय लेने की कोशिश
- राष्ट्रपति ट्रंप अपने दावों के साथ सिल्वर जुबली तक पहुंच चुके हैं-जयराम रमेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत -पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार बार बोल रहे है कि मैंने युद्ध रूकवाया। 10 मई से अब तक करीब 20 बार ट्रंप ये बात कह चुके है। हर बार भारत ने इसका खंडन किया है, और ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज किया है। ट्रंप ये भी दावा करते हैं कि भारत -पाकिस्तान संघर्ष परमाणु युद्ध में बदलने वाला था। कांग्रेस ने ट्रंप के इस दावे को सिल्वर जुबली करार दिया है।
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बहुपक्षवाद और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान विषय पर आयोजित बैठक में भी कार्यवाहक अमेरिकी प्रतिनिधि राजदूत डोरोथी शी ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय लेने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कहा अमेरिका शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए काम करता रहता है। शी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में ही अमेरिकी नेतृत्व ने इजराइल -ईरान, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य -रवांडा ,भारत -पाकिस्तान के बीच संघर्ष को अमेरिका ने रुकवाया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एक ओर मोदी सरकार संसद में पहलगाम आतंकी हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर बहस की निश्चित तारीखें देने से इनकार कर रही है, और प्रधानमंत्री के जवाब देने को लेकर भी कोई आश्वासन नहीं दे रही है -वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रपति ट्रंप इस मुद्दे पर अपने दावों के साथ सिल्वर जुबली तक पहुंच चुके हैं। पिछले 73 दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप इस विषय पर 25 बार ढिंढोरा पीट चुके हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री अब तक पूरी तरह मौन हैं। उन्हें केवल विदेश यात्राओं और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को अस्थिर करने के लिए ही समय मिल रहा है।

आपको बता दें व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सीनेटरों के लिए आयोजित एक रात्रिभोज के दौरान ट्रंप ने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा के बीच युद्ध विराम करवाए। ये गंभीर युद्ध थे। भारत और पाकिस्तान में जो चल रहा था। वहां से विमानों को मार गिराया जा रहा था। मुझे लगता है कि पांच जेट मार गिराए गए थे। मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि सुनो, अब और व्यापार नहीं। ट्रंप ने कहा दोनों ही शक्तिशाली परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हमने युद्ध नहीं रोका, लेकिन हमने वह रोका जो युद्ध में बदल सकता था। ट्रंप के दावे को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर निशाना साधती है।
Created On :   23 July 2025 1:27 PM IST