टैरिफ की धमकी: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी ग्राहम ने भारत, चीन और ब्राजील को दी अर्थव्यवस्था खत्म करने की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी ग्राहम ने भारत, चीन और ब्राजील को दी अर्थव्यवस्था खत्म करने की धमकी
  • रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर जमकर बरसे ग्राहम
  • रूस के साथ व्यापार रिश्तों को बनाए रखने वाले देशों को धमकी
  • 100 फीसदी टैरिफ लगाने की प्लानिंग कर रहा है अमेरिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी ने रूस से तेल खरीदने पर भारत, चीन और ब्राजील को धमकी दी है। यूएस राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी लिंडसे ग्राहम ने भारत, चीन और ब्राजील को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि यदि इन देशों ने रूस के साथ व्यापार रिश्तों को बनाए रखा तो इनकी इकोनॉमी को नेस्तनाबूद कर देंगे। उन्होंने टैरिफ बढ़ाने की बात कही। ग्राहम ने यूक्रेन को हथियार देकर रूस की इकोनॉमी को नष्ट करने की बात कही।

यूएस राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी ग्राहम ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी मिस्टेक की है। उनकी अर्थव्यवस्था तबाह होने वाली है। ग्राहम ने आगे कहा हम यूक्रेन को इतने हथियार देंगे कि यूक्रेन डटकर पुतिन का सामना करेगा। अमेरिकी सीनेटर ग्राहम ने फॉक्स न्यूज को दिए अपने साक्षात्कार में कहा कि अगर इन देशों ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा तो उन पर बड़ा टैरिफ लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा ट्रंप सरकार रूस से तेल आयात किए जाने पर गंभीरता से ध्यान देते हुए 100 फीसदी टैरिफ लगाने की प्लानिंग कर रही है। आपको जानकारी देते हुए बता दें कि ग्राहम वही रिपब्लिकन सीनेटर हैं, जिन्होंने रूस से ट्रेड करने वाले देशों पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने वाला बिल प्रस्तावित किया था।

ग्राहम ने कहा कि भारत, चीन और ब्राजील दरअसल रूस से करीब 80 फीसदी तेल इम्पोर्ट करते हैं। इन देशों पर ट्रंप टैरिफ की योजना बना रहा है। इन देशों द्वारा रूस का तेल खरीदने से यूक्रेन युद्ध में पुतिन को आर्थिक सहयोग मिल रहा है। अगर ये देश रूस से सस्ता तेल खरीदते रहे तो रूस-यूक्रेन जंग ऐसे ही चलती रहेगी। ग्राहम ने कहा हम इन देशों को तबाह कर देंगे, इनकी अर्थव्यवस्थाओं को खाक कर देंगे।

Created On :   22 July 2025 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story