तीन दिवसीय यात्रा: अमेरिकी राष्ट्रपति और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्दीनांद मार्कोस जूनियर की आज व्हाइट हाउस में मुलाकात

- फिलीपींस -अमेरिका के बीच सुरक्षा और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
- चीन का हिंद प्रशांत महासागर पर फोकस
- रूस- यूक्रेन जंग और इजराइल - हमास युद्ध में फंसे हुआ है अमेरिका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्दीनांद मार्कोस जूनियर की मंगलवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात होने की खबर है। दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच की इस मुलाकात में सुरक्षा और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। दोनों नेताओं के बीच टैरिफ और चीन को लेकर बातचीत हो सकती है। ट्रंप ने बीते दिनों फिलीपींस के सामान पर 20 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की।
आपको बता दें सोमवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से मुलाकात की। फिलिपींस के राष्ट्रपति, राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनसे मिलने वाले पहले दक्षिण पूर्व एशियाई नेता होंगे। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्दीनांद मार्कोस जूनियर की अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब चीन, दक्षिण चीन सागर में लगातार अपनी आक्रामकता बढ़ा रहा है।
टैरिफ 1 अगस्त से लागू होना है। दौरे और मुलाकात के बीच में ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि अमेरिका और फिलीपींस के बीच व्यापार समझौते पर सहमति बन सकती है। फिलीपींस की सरकार व्यापार समझौते के तहत कुछ अमेरिकी सामानों पर टैरिफ शून्य करने की पेशकश कर सकती है। चीन और फिलीपींस के बीच स्कारबोरो शोल को लेकर विवाद है। दोनों ही देश इस जगह पर अपना दावा करते हैं। इसे लेकर कई बार चीनी जहाजों और फिलीपींस के जहाजों पर मौजूद सैनिकों की झड़प भी हो चुकी है।
तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में हिंद प्रशांत महासागर काफी अहम हो गया है। आपको ये भी बता दें बीते कुछ सालों से ट्रंप और उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रपति रूस- यूक्रेन जंग और इजराइल -हमास युद्ध में फंसे हुए हैं। जिसके चलते अमेरिका दक्षिण चीन सागर पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। यूएस, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मानता है और यही वजह है कि अब अमेरिका, हिंद प्रशांत महासागर पर अधिक फोकस कर रहा है।
Created On :   22 July 2025 1:52 PM IST