Bangladesh Aircraft Crash: इतने आबादी वाले इलाके में विमान का प्रशिक्षण क्यों? एयरक्राफ्ट हादसे के बाद स्कूल की छात्रा ने उठाए सवाल

- विमान हादसे पर उठने लगे सवाल
- छात्रा ने पूछा- क्यों हुआ आबादी वाले इलाके में टेस्टिंग?
- एयरक्राफ्ट क्रैश में अब तक 27 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश एयरक्राफ्ट हादसे में दर्जनों लोगों की मौत हो गई। माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज की इमारत से एयरफोर्स का एक ट्रेनर विमान के टकराने से भारी नुकसान हुआ। इस दुर्घटना पर स्कूल की एक छात्रा ने सवाल खड़े किए हैं। बच्ची ने मंगलवार (22 जुलाई) को कहा कि इतने आबादी वाले इलाके में प्रशिक्षण विमान क्यों उड़ रहा है?
जानकारी के मुताबिक, F-7 ट्रेनिंग विमान ने सोमवार (21 जुलाई) को दोपहर लगभग 1 बज कर 6 मिनट पर उड़ान भरी थी। टेकऑफ के सिर्फ 24 मिनट बाद यानि करीब 1.30 मिनट पर प्लेन क्रैश हो गया। आपको बता दें कि, हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विमान क्रैश होने की पुष्टि की है।
आबादी वाले इलाके में प्रशिक्षण क्यों?
बांग्लादेश वायुसेना के विमान हादसे पर माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की 11वीं कक्षा की छात्रा संजीदा अख्तर स्मृति ने सवाल खड़े किए हैं। छात्रा ने कहा कि मैंने 10-12 लोगों के क्षत-विक्षत शव देखे। वे कैसे कह सकते हैं कि सिर्फ 21 लोग ही मरे? विमान इस इमारत से सिर्फ 5 फीट ऊपर था। अगर यह यहां गिरता, तो हजारों छात्र मारे जाते। इतनी घनी आबादी वाले इलाके में प्रशिक्षण विमान क्यों उड़ रहा है? 1966 में चीन से खरीदे गए इतने पुराने विमान से प्रशिक्षण क्यों दिया जा रहा है?
कितने लोगों ने गंवाई जान?
इस दर्दनाक हादसे से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 27 हो गई है। वहीं, 170 से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद एक छात्र ने आपबीती सुनाई। उसने बताया कि, वह अन्य लोगों के साथ सातवें फ्लोर से नीचे आया और लोगों की मदद में जुट गया। कुछ लोग बिलकुल झुलस गए थे और उसी हालत में बाहर की ओर चाले आ रहे थे। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया ताकि जल्द से जल्द उनका इलाज हो सके।
Created On :   22 July 2025 4:00 PM IST














