ईरान में भीषण जल संकट: सरकार ने जारी की गाइडलाइन, 130 लीटर से अधिक पानी खर्च करने पर लगेगा जुर्माना

सरकार ने जारी की गाइडलाइन, 130 लीटर से अधिक पानी खर्च करने पर लगेगा जुर्माना
  • ईरान में गंभीर जल संकट की स्थिति
  • 90 फीसदी तक सुखे डैम
  • सरकार ने जारी की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, तेहरान। इजराइल के हमलों के बाद अब ईरान में गंभीर जल संकट की स्थिति बनी हुई है। इसके लिए मसूद पेजेशकियन सरकार ने प्रति व्यक्ति 130 लीटर पानी देने का फरमान जारी किया है, इसमें कहा गया है कि अगर इससे अधिक पानी का उपयोग किया जाता है तो उन पर जुर्माना लगा दिया जाएगा। ईरान में ये स्थिति इसलिए पैदा हुई है क्योंकि वहां पर भीषण सूखा पड़ा है।

बीबीसी पर्सियन ने सरकार के हवाले से बताया कि ईरान सरकार ने पानी बचाने के लिए लोगों से अनुरोध किया है। इरानी ऊर्जा मंत्री अब्बास अलीबादी ने कहा कि अवैध रूप से पानी का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि देश के 90 फीसदी डैम सूख चुके हैं। पिछले पांच सालों से देश में सूखे का असर देखने को मिल रहा है।

इस वजह से गहराया जल संकट

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तेहरान, इस्फहान, रजवी खुरासान और यज्द जैसे कुछ प्रांतों में जल संकट की विकराल स्थिति बनी हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान की राजधानी तेहरान को पानी पहुंचाने वाला करज डैम फिलहाल 6 प्रतिशत से भी कम पर रह गया है। इस संकट की बड़ी वजह देश में आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली को बताया जा रहा है। इसके कारण से खेतों में जल की अधिक खपत हो रही है।

दूसरी तरफ, ईरान में लगातार जनसंख्या में वृद्धि भी देखने को मिल रही है। इसके अलावा देश में समय-समय पर बारिश भी नहीं हो रही है। ईरान सरकार के मुताबिक, जल संकट के कारण उर्मिया झील 1000 वर्ग से भी कम पर बनी हुई हैं। एक समय में इस झील को मध्य पूर्व का सबसे बड़ा जल स्त्रोत माना जाता था।

लेक्चरर कर रहे विरोध

ईरान सरकार ने कहा कि इसके पहले तेहरान के बांधों से पानी की सप्लाई 60 फीसदी होती थी, लेकिन अब यह 40 पर पहुंच गई हैं, जिसकी वजह से पानी पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, कुछ जानकार सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। राजधानी विश्वविद्यालय के जल संसाधन विभाग के लेक्चरर बनफशेह जहराई का कहना है कि तेहरान में प्रति व्यक्ति को कम से कम 190 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन सरकार 130 लीटर पानी देने की बात कर रही है। ये समझ से परे है।

Created On :   22 July 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story