जापान: अमेरिकी टैरिफ पर समझौते का अध्ययन कर पद से इस्तीफा देंगे प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा

अमेरिकी टैरिफ पर समझौते का अध्ययन कर पद से इस्तीफा देंगे प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा
  • इशिबा सत्तारूढ़ सरकार ने ऊपरी सदन में भी अपना बहुमत खोया
  • कोई भी नीतिगत कदम उठाना सरकार के लिए बना मुश्किल
  • जापान में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा पर आम चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद लगातार पीएम पद छोड़ने का दबाव बढ़ रहा है। हालांकि पीएम इशिबा ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह अमेरिका के साथ आयात शुल्क (टैरिफ) पर समझौते का अध्ययन करने के बाद पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उनका ये बयान उनकी पार्टी को मिली ऐतिहासिक हार के बाद आया है। जापानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इशिबा अगस्त में इस्तीफा दे सकते है। बुधवार को इशिबा ने उस यूएस व्यापार समझौते का स्वागत किया, जिसके तहत जापान से अमेरिका में एक्सपोर्ट होने वाली कारों और अन्य वस्तुओं पर अब 15 फीसदी टैरिफ लगेगा, जो पहले 25 फीसदी था।

प्रधानमंत्री इशिबा ने कहा कि यह कठिन वार्ताओं का नतीजा है, जो राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए की गई थीं और इससे दोनों देशों को रोजगार और निवेश बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। इशिबा अभी अमेरिकी व्यापार समझौते का पूरा अध्ययन करने पर फोकस करने की बात कह रहे हैं।

आपको बता दें इशिबा की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और सहयोगी दल कोमितो ने रविवार को हुए चुनाव में जापान की दो-सदनीय संसद के 248 सदस्यीय ऊपरी सदन में अपना बहुमत खो दिया। इससे पहले अक्टूबर में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार निचले सदन में अपना बहुमत खो चुकी थी। हार के बाद अब इशिबा की सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार दोनों सदनों में बहुमत खो चुकी है। दोनों सदनों में बहुमत से दूर होने के बाद उनकी सरकार के लिए कोई भी नीतिगत कदम उठाना कठिन हो गया है, जिससे जापान में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ गई है।

इशिबा ने सोमवार को ऐलान किया था कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और अमेरिका के साथ जारी टैरिफ वार्ताओं जैसे अहम मुद्दों पर काम करना जारी रखेंगे। इसके पीछे की वजह उन्होंने देश में राजनीतिक खालीपन न होने की बात कही। उनके इस बयान के बाद पार्टी के भीतर और बाहर से इशिबा के तुरंत इस्तीफा देने की मांग तेजी से उठने लगी। तेजी से उठती मांग के चलते इशिबा ने अमेरिका के साथ टैरिफ समझौता होने के बाद खुद ही इस्तीफा देने की बात कह दी।

Created On :   23 July 2025 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story