व्हाइट हाउस के सामने सड़क का नाम रखा गया ब्लैक लाइव्स मैटर प्लाजा

The street is named Black Lives Matter Plaza in front of the White House
व्हाइट हाउस के सामने सड़क का नाम रखा गया ब्लैक लाइव्स मैटर प्लाजा
व्हाइट हाउस के सामने सड़क का नाम रखा गया ब्लैक लाइव्स मैटर प्लाजा

वॉशिंगटन, 6 जून (आईएएनएस)। देश में अश्वेत समुदाय को निशाना बनाने वाली कथित पुलिस की बर्बरता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के समर्थन में वाशिंगटन डीसी की मेयर मुरियल बोसर ने व्हाइट हाउस के सामने एक सड़क का नाम बदलकर ब्लैक लाइव्स मैटर प्लाजा कर दिया है।

एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, डेमोकेट्रिक पार्टी की सदस्य मुरियल ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की और इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट हाउस को जाने वाली इस सड़क का अनावरण भी किया, जिसमें भित्तिचित्र के साथ बड़े-बड़े पीले अक्षरों में स्लोगन भी लिखे हुए हैं।

मुरियल ने उद्घाटन समारोह में कहा, मैं वॉशिंगटन डीसी में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों का स्वागत करना चाहती हूं। मैं नगर परिषद के सदस्यों द्वारा शामिल की गई हूं। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी कि हमारा राष्ट्र अधिक निष्पक्ष और न्यायपूर्ण है और ब्लैक लाइव्स और ब्लैक ह्यूमैनिटी यहां मायने रखती है।

Created On :   6 Jun 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story