शिशुआंगबन्ना में वर्ष 2022 वाटर स्पलैशिंग फेस्टिवल होगा ऑनलाइन
- कोविड-19 महामारी की रोकथाम व नियंत्रण करने के लिये किया फैसला
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। कोविड-19 महामारी की रोकथाम व नियंत्रण करने के लिये हाल ही में चीन के युन्नान प्रांत के शिशुआंगबन्ना प्रीफेक्च र में वाटर स्पलैशिंग फेस्टिवल के नेतृत्व दल कार्यालय ने विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन ही वर्ष 2022 वाटर स्पलैशिंग फेस्टिवल आयोजित करने की घोषणा की। उसी समय बड़े पैमाने पर ऑफलाइन सांस्कृतिक गतिविधि आयोजित नहीं होगी।
यह खबर पढ़कर कुछ नेटिजनों ने उत्सुकता से यह सवाल पूछा कि ऑनलाइन पर जल कैसे उछालेंगे, जिसका जवाब देने के लिये कई नेटिजन्स ने कमेंट एरिया में इमोजी के साथ एक ऑनलाइन वॉटर स्प्लैशिंग फेस्टिवल शुरू किया। उदाहरण के लिये: मैंने पहली बार इस तरह के वॉटर स्प्लैशिंग फेस्टिवल में भाग लिया। बहुत खुश हूं। अरे, मेरे मोबाइल में पानी कैसे आया है?
मैं अंत में एक सोंगक्रान महोत्सव में भाग ले सकता हूँ! जैसे ही मैंने कमेंट एरिया में प्रवेश किया, मुझ पर पानी के छींटे पड़ीं... नेटिजन्स की उत्साही भागीदारी ने संबंधित प्रविष्टियां जल्दी से गर्म खोज में ले ली, जिसके कारण एक राष्ट्रीय कार्निवल बन गया।
गौरतलब है कि वाटर स्पलैशिंग फेस्टिवल, जिसे सोंगक्रान महोत्सव भी कहा जाता है, थाईलैंड, लाओस, म्यांमार, कंबोडिया आदि देशों में एक महत्वपूर्ण पारंपरिक त्योहार है। चीन की दक्षिण-पश्चिमी सीमा में स्थित युन्नान प्रांत के शिशुआंगबन्ना प्रीफेक्च र में स्थानीय दाई जाती के लोगों के लिये वाटर स्पलैशिंग फेस्टिवल भी एक महत्वपूर्ण पारंपरिक त्योहार है।
(आईएएनएस)
Created On :   11 April 2022 8:00 PM IST