यूक्रेन को सैन्य गठबंधन में आमंत्रित करने पर सदस्य देशों के बीच नहीं बनी सहमति

There was no agreement between the member countries on inviting Ukraine to the military alliance
यूक्रेन को सैन्य गठबंधन में आमंत्रित करने पर सदस्य देशों के बीच नहीं बनी सहमति
NATO यूक्रेन को सैन्य गठबंधन में आमंत्रित करने पर सदस्य देशों के बीच नहीं बनी सहमति
हाईलाइट
  • यूक्रेन ने नाटो के साथ बातचीत का दायरा बढ़ाया

डिजिटल डेस्क, ब्रसेल्स। नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि यूक्रेन को सैन्य गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने पर सदस्य देशों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। स्टोलटेनबर्ग ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा यूक्रेन को पूर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने पर नाटो में अब हमारी कोई आम सहमति नहीं है।

उन्होंने कहा कि नाटो ने यूक्रेन के साथ संबंध मजबूत किए हैं। 2008 में बुखारेस्ट शिखर सम्मेलन में एक राजनीतिक बयान में नाटो ने कहा था कि यूक्रेन अंतत: ब्लॉक का सदस्य बन जाएगा लेकिन कीव को सदस्यता कार्य योजना प्रदान करने से इनकार कर दिया और संगठन में शामिल होने के लिए कानूनी प्रक्रिया में यह पहला कदम है।

यूक्रेन में 2014 में पश्चिम-समर्थक अधिकारियों के सत्ता में आने के बाद देश ने नाटो के साथ बातचीत का दायरा बढ़ाया है और ब्लॉक में शामिल होने को प्राथमिकता दी है। नाटो ने 2020 में यूक्रेन को अपने उन्नत अवसर भागीदार के रूप में मान्यता दी। हालांकि गठबंधन ने यूक्रेन को तत्काल सदस्यता की संभावनाओं का वादा नहीं किया है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   16 Nov 2021 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story