तिब्बत : 2600 से अधिक कृषि और पशुपालन तकनीशियन ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देंगे

- तिब्बत : 2600 से अधिक कृषि और पशुपालन तकनीशियन ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देंगे
बीजिंग, 11 मार्च (आईएएनएस)। इस वर्ष तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के कुल 2627 तकनीशियनों को ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने के लिए भेजा जाएगा। वे प्रति व्यक्ति के लिए औसतन गांव में सौ दिनों के लिए सेवा देंगे।
स्वायत्त प्रदेश के कृषि विभाग के प्रमुख के अनुसार तिब्बत के कृषि और पशुपालन क्षेत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी सहायता की बड़ी आवश्यकता है। भेजे जाने वाले इन दो हजार से अधिक तकनीशियन मुख्य तौर पर तिब्बती जौ, याक, भेड़, दूध, सब्जी और चारा आदि उद्योगों के विकास में तकनीकों का विस्तार करेंगे।
इधर के सालों में तिब्बत में कृषि तकनीक सेवा की बुनियादी व्यवस्था कायम की गयी है। कृषि व पशुपालन में तकनीक की योगदान दर 51 प्रतिशत तक जा पहुंची है। अब प्रदेश में कुल 875 कृषि तकनीक सेवा संस्थाएं स्थापित हो चुकी हैं। बुनियादी इकाइयों में कृषि तकनीशियनों की संख्या 8843 तक रही है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   12 March 2020 1:00 AM IST