ट्रंप ने पाक के आतंकी संबंध पर सीधा जवाब नहीं दिया

Trump did not directly respond to Paks terrorist relationship
ट्रंप ने पाक के आतंकी संबंध पर सीधा जवाब नहीं दिया
ट्रंप ने पाक के आतंकी संबंध पर सीधा जवाब नहीं दिया

न्यूयार्क, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पाकिस्तान के आतंकियों से संबंध पर पूछे गए सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया और इसके स्थान पर ईरान को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी देश बता दिया।

उनसे पूछा गया था कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का समर्थन करते हैं जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया है।

ट्रंप ने एकबार फिर कश्मीर पर मध्यस्थता करने की पेशकश की और कहा कि उन्होंने हाउडी मोदी समारोह में उनका काफी आक्रामक बयान सुना।

ट्रंप ने कहा कि इस्लामाबाद ने आतंकवाद से लड़ाई में काफी प्रगति की है, इसपर एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वह प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताने वाले बयान का समर्थन करते हैं, ट्रंप ने कहा, खर, मैं ईरान की ओर अधिक संकेत कर रहा हूं। मेरा मतलब है कि अगर आप ईरान को देखते हैं तो यह वास्तव में आतंकी राष्ट्र है। और मेरा कहना है कि यह दुनिया में सबसे बड़ा आतंकी राष्ट्र है।

Created On :   24 Sept 2019 5:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story