ट्रंप ने हांगकांग को लेकर चीन के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया

Trump takes an aggressive stand against China over Hong Kong
ट्रंप ने हांगकांग को लेकर चीन के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया
ट्रंप ने हांगकांग को लेकर चीन के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया

वाशिंगटन, 30 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हांगकांग पर चीन द्वारा और सख्त नियंत्रण करने की कोशिश के मद्देनजर कहा कि अमेरिकी सरकार की ओर से हांगकांग को मिले विशेष दर्जे को अमेरिका अब नहीं बढ़ाएगा और खत्म कर देगा।

ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में कहा, चीन की सरकार द्वारा हांगकांग के खिलाफ उठाया गया हालिया कदम शहर की लंबे समय से चली आ रही गर्व की स्थिति को कम कर रहा है। यह हांगकांग, चीन के लोगों और वास्तव में दुनिया के लोगों के लिए एक त्रासदी है।

ट्रंप ने यह टिप्पणी चीन की विधायिका द्वारा हांगकांग की स्वायत्तता को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को मंजूरी देने के एक दिन बाद की। हांकांग में 1997 से एक देश, दो प्रणाली फामूर्ला रहा है।

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, चीन ने एक देश दो प्रणाली के फामूर्ले को बदलकर एक देश एक प्रणाली कर दिया है।

उन्होंने कहा, इसलिए, मैं अपने प्रशासन को निर्देश दे रहा हूं कि वह हांगकांग को अलग और विशेष तरजीह देने वाली नीतिगत छूटों को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू करे।

ट्रंप ने कहा कि यह आदेश अमेरिका और हांगकांग के बीच हुए सभी समझौतों पर लागू होता है।

उन्होंने कहा कि हम बाकी चीन से अलग हांगकांग को व्यापार और पर्यटन में मिले विशेष तरजीह को समप्त करने के लिए कदम उठाएंगे।

Created On :   30 May 2020 7:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story