ट्रंप ने सीरिया मुद्दे पर एर्दोगन से फोन पर बात की

Trump talks to Erdogan over phone on Syria issue
ट्रंप ने सीरिया मुद्दे पर एर्दोगन से फोन पर बात की
ट्रंप ने सीरिया मुद्दे पर एर्दोगन से फोन पर बात की
हाईलाइट
  • ट्रंप ने सीरिया मुद्दे पर एर्दोगन से फोन पर बात की

वाशिंगटन, 29 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति पर तुर्की के अपने समकक्ष रेसेप तैइप एर्दोगन से फोन पर बात की। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक बयान में व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में तनावपूर्ण स्थिति को कम करने प्रयास और मानवीय तबाही से बचाने के अंकारा के प्रयासों के प्रति वाशिंगटन का समर्थन जताया।

बयान के अनुसार, ट्रंप और एर्दोगन ने सीरिया, रूस और ईरान से और अधिक नागरिकों के मारे जाने से पहले अपने आक्रमण को रोकने का आह्वान भी किया।

गुरुवार को इदलिब में हुए हवाई हमलों में कुल 33 तुर्क सैनिकों की मौत हो गई थी, तुर्की समर्थित बलों और रूस समर्थित सीरियाई सरकारी सैनिकों के बीच संघर्ष और तुर्की और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बाद अंकारा के लिए यह भारी नुकसान है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो जाने से पहले इदलिब में तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया।

Created On :   29 Feb 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story