तुर्की की वार्षिक मंहगाई दर 36.08 प्रतिशत तक पहुंची

Turkeys annual inflation rate reaches 36.08 percent
तुर्की की वार्षिक मंहगाई दर 36.08 प्रतिशत तक पहुंची
सांख्यिकी संस्थान ने जारी की रिपोर्ट तुर्की की वार्षिक मंहगाई दर 36.08 प्रतिशत तक पहुंची
हाईलाइट
  • तुर्की की वार्षिक मंहगाई दर 36.08 प्रतिशत तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, अंकारा। तुर्की की वार्षिक मंहगाई दर दिसंबर में सालाना आधार पर 36.08 फीसदी तक पहुंच गई है, यह सितंबर 2002 के बाद का उच्च स्तर है। ये जानकारी देश के सांख्यिकी संस्थान की रिपोर्ट के जरिये सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संस्थान ने सोमवार को कहा कि दिसंबर 2021 में देश की उपभोक्ता कीमतों में महीने-दर-महीने 13.58 की बढ़ोतरी हुई है।

इसमें कहा गया कि उत्पादक मूल्य सूचकांक में मासिक आधार पर 19.08 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें 79.89 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई।

तुर्की की अर्थव्यवस्था ने 2021 में एक मजबूत वृद्धि देखी क्योंकि वित्तीय संस्थान देश के सकल घरेलू उत्पाद में 9 प्रतिशत की वृद्धि की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

हालांकि, उच्च मंहगाई और विदेशी मुद्रा अस्थिरता साल 2022 के विकास पर चुनौती की तरह मंडरा रही है।

 

आईएएनएस

Created On :   4 Jan 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story