- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Two Pakistan Embassy employees in New Delhi caught red-handed spying for ISI
दैनिक भास्कर हिंदी: Spying Case: भारत के कदम से बौखलाया पाकिस्तान, इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के अधिकारी को समन भेजा
हाईलाइट
- पाक हाई कमीशन के तीन स्टाफ मेंबरों को जासूसी करते रंगे हाथों पकड़े जाने से पाक बौखला गया
- पकड़े गए स्टाफ मेंबरों में दो वीजा ऑफिसर और एक ड्राइवर है
- पाक विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के अधिकारी को समन भेजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पाकिस्तान हाई कमीशन के तीन स्टाफ मेंबरों को जासूसी करते रंगे हाथों पकड़े जाने से पाकिस्तान बौखला गया है। पकड़े गए स्टाफ मेंबरों में दो वीजा ऑफिसर और एक ड्राइवर है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोनों ऑफिसर्स को भारत ने पर्सन नॉन-ग्रेटा घोषित किया है जिसके तहत इन्हें 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ना होगा। भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के अधिकारी को समन भेजा है। वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत के लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए इसे वियना संधि का उल्लंघन बताया है।
बता दें कि मिलिट्री इंटेलिजेंस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के जॉइंट ऑपरेशन में रविवार को तीनों स्टाफ मेंबरों को पकड़ा था। इनमें दो वीजा अधिकारी और एक ड्राइवर है।दोनों वीजा ऑफिसर आबिद हुसैन और महोम्मद ताहिर पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI के अधिकारी है। जासूसी का शक होने के बाद से लंबे समय से इन ऑफिसर्स पर नजर रखी जा रही थी। 42 वर्षीय आबिद हुसैन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित शेखपुरा जिला जबकि 44 वर्षीय मोहम्मद ताहिर इस्लामाबाद का रहने वाला है। दोनों दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम घूमते थे और जासूसी करते थे, लेकिन फर्जी आईडी बनाकर खुद को भारतीय बताते थे।
नई दिल्ली के करोल बाग से पकड़े गए दोनों अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने पकड़े जाने के बाद शुरू में दावा किया कि वे भारतीय नागरिक है और नकली आधार कार्ड भी दिखाया। बाद में पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि वे पाकिस्तान हाई कमीशन में अधिकारी है और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए काम करते हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों को एक भारतीय से संवेदनशील दस्तावेज हासिल करते हुए नई दिल्ली के करोल बाग पकड़ा गया। आबिद हुसैन वीजा सेक्शन में काम करता था और दिसंबर 2018 में भारत आया था। जबकि ताहिर खान, आबिद हुसैन का असिस्टेंट था। वह अक्टूबर 2015 से भारत में है। ये दोनों लगातार सेना, रेलवे और दूसरे सरकारी विभागों से गोपनीय जानकारियों को जुटा रहे थे।
दोनों अधिकारी पर्सन नॉन-ग्रेटा घोषित
विदेश मंत्रालय ने दोनों अधिकारियों को पर्सन नॉन-ग्रेटा (अवांछित व्यक्ति) घोषित कर दिया है। अब दोनों को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ना होगा। दोनों पाकिस्तानी अधिकारियों की भारत विरोधी गतिविधियों पर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी हाई कमीशन में कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई गई है। हाई कमीशन को दो टूक कहा गया है कि भारत में रहकर भारत की सुरक्षा के खिलाफ इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले 2016 में भी इस तरह की घटना हुई थी। तब भारत में पाकिस्तानी हाई कमिशन में काम करने वाले महमूद अख्तर को अवैध तरीके से संवेदनशील दस्तावेज हासिल करने के आरोप में पकड़ा था। महमूद अख्तर ने भारतीय अधिकारियों को पूछताछ के दौरान बताया था कि वो ISI के लिए काम करता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान में मंत्री कोरोना से संक्रमित
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से फिर गोलाबारी
दैनिक भास्कर हिंदी: होल्डर, गेल, रसेल ने मुझसे कहा था कि भारत पाकिस्तान को क्वालीफाई होते नहीं देखना चाहता
दैनिक भास्कर हिंदी: ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी बदलाव लेकर आई : कोहली
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन